बलरामपुर। रायानुजगंज क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है. बीते मंगलवार को सुबह ग्राम पंचायत चिनिया के आश्रित ग्राम शिवपुर के जंगल में पूर्व सरपंच कलावती देवी जंगल में महुआ चुनने गई हुई थी देर शाम तक वापस अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के साथ जंगल जाकर देखा तो पता चला कि हाथी ने बेरहमी से कुचलकर मृतिका कलावती देवी की जान ले ली.
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची गांव में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. वन विभाग की तरफ से परिजनों को तत्कालिक सहायता दी गई है. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में शोक का माहौल है. ग्रामीणों के मन में हाथियों को लेकर डर बना हुआ है. वन विभाग के तरफ से ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने की समझाइश दी जा रही है.
ये भी पढ़िए…..
बीजापुर में मुठभेड़ स्थल से अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद, कुख्यात पापा राव के मारे जाने की खबर