रांची (JSSC Paper Leak Case)। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक केस की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) करेगा। ईडी ने रांची पुलिस को पत्र लिखकर नामकुम थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी (एफआईआर) की प्रति मांगी है। उल्लेखनीय है कि आयोग की सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का प्रश्नपत्र लीक हो गया था। आयोग की प्रभारी अवर सचिव मधुमिता कुमारी ने नामकुम थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। (JSSC Paper Leak Case)
प्राथमिकी के अनुसार, 28 जनवरी को परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र लीक हो गया। इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से आयोग को मिली। (JSSC Paper Leak Case) आयोग की शिकायत पर पुलिस ने धारा 467, 468, 420 (120बी), आईपीसी 66 आईटी एक्ट और झारखंड कंडक्ट ऑफ एग्जामिनेशन एक्ट 2001 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। आयोग ने तृतीय पाली की परीक्षा रद्द कर दी है।

JSSC Paper Leak Case विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी
प्रश्नपत्र के लीक होने के बाद राज्य में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर रांची, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, जमशेदपुर, रामगढ़ और सरायकेला समेत अन्य जिलों में प्रदर्शन हो चुका है।
ये भी पढ़िए………..
PM Modi In Goa: प्रधानमंत्री मोदी आज गोवा को देंगे 1330 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात