गोड्डा। जिले के पोड़ैयाघाट के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चतरा में प्रेम प्रसंग में शिक्षक रवि रंजन ने मंगलवार को अंधाधुंध फायरिंग कर दो शिक्षकों को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। इलाज के दौरान रवि रंजन की भी बुधवार को मौत हो गई।
बताया जाता है कि मंगलवार को स्कूल में क्लास चल रही थी। इस बीच तीनों शिक्षक रवि रंजन, सुजाता देवी और आदेश सिंह लाइब्रेरी रूम में प्रवेश किया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद गोली चलने की आवाज आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजे को तोड़ा तो पाया कि यूपी चंदौली गांव के रहने वाले शिक्षक आदर्श कुमार सिंह कुर्सी पर मृत पड़े थे। गोली उसके सीने में लगी थी। दूसरी ओर शिक्षिका सुजाता कुमारी भी जमीन पर गिरी पड़ी थी। उसकी मौत हो चुकी थी। जबकि रवि रंजन की कनपटी में गोली लगी थी।
गंभीर अवस्था में उसे सदर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी और पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ैयाहाट भेजा था। लेकिन उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी उन्हें यहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़िया हद रेफर कर दिया गया था। वहां भी उनके गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर मायागंज रेफर किया गया था। मायागंज में भी प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया था उसके परिजन उन्हें लेकर सिलीगुड़ी जा रहे थे।लेकिन इसी बीच रास्ते में करीब चार बजे उनकी मौत हो गई। मृत शिक्षिका सुजाता कुमारी ग्राम दांडे की निवासी थी जबकि रवि रंजन पोड़ैयाहाट का निवासी थे। मृतक आदर्श सिंह यूपी के रहने वाले थे।
ये भी पढ़िए……………
ईडी की पूछताछ के बीच मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं दो बसें, विधायकों को शिफ्ट करने की तैयारी