सरायकेला खरसावां। अयोध्या में आयोजित होने वाले प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले कुकडू प्रखंड क्षेत्र के दुलमी गांव के रहने वाले संदीप दे ने मंदिरों और पथ की सफाई अभियान चलाई। आज रविवार को संदीप दे के द्वारा कुकडू प्रखंड के ओड़िया पंचायत के दुलमी चौक के समीप स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया।
इस दौरान कुकडू प्रखंड क्षेत्र के दुलमी गांव के रहने वाले युवा समाजसेवी रोहित दे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर देश भर के मंदिरों में साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर हमने भी यह अभियान चलाया है। मौके पर जितेन दे, मिठू, सूरज चन्द्र, लील दे, आदि मौजूद था।
ये भी पढ़िए…………
मुस्लिम कैदी ने लकड़ी का श्री राम मंदिर बनाकर पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल