पाकुड़। मालदा से बेंगलुरू जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर भी होगा। 14 जनवरी से यह ट्रेन यहां रुकेगी। इस मौके आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहिब पाटिल दानवे भी शामिल होंगे।
इस संबंध में क्षेत्रीय पदाधिकारी दिलीप कुमार चौहान एवं विश्वजीत मंडल ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के दौरान रेल राज्यमंत्री के अलावा कई रेल एवं स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के लिए मंच, सुरक्षा को लेकर मुआयना किया गया एवं स्थानीय रेल अधिकारियो को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि पाकुड़ में रेल यात्रियों के लिए लंबी दूरी के ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेलमंत्री सहित अधिकारियों को वर्षों से पत्राचार किया जा रहा है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। हाल में ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री को अमृत भारत एक्सप्रेस के पाकुड़ रेलवे स्टेशन में ठहराव को लेकर पत्राचार किया था और रेलवे मंत्री ने स्वीकृति दे दी।
ये भी पढ़िए………
रांची में मंदिर की चार मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने के विरोध में दूसरे दिन भी सड़क पर लगाया जाम