कोडरमा, अरुण सूद। सोमवार को कोडरमा की लोकप्रिय विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव अपने कार्यकर्ताओं एवं विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों के साथ कोडरमा नगर में भ्रमण कर अयोध्या नगरी से आये पूजित अक्षत का सम्मान के साथ लोगों में वितरण किया। उन्होंने लोगों के साथ भगवान श्री राम का भजन गाते एवं जय श्री राम का जयघोष करते हुए एक एक दुकान एवं घरों में जाकर महिला एवं पुरुषों को अक्षत सह नवनिर्मित रामलला मंदिर से सम्बन्धित विशेष जानकारी हेतू पत्रक भी दिया और लोगों से आग्रह किया कि श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या नगरी में 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है।
नीरा यादव ने प्रेरित करते हुए कहा आप भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन 11:00 बजे पूर्वाह्न से 1:00 बजे अपराह्न तक अपने ग्राम, मोहल्ले, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में आस पड़ोस के राम भक्तों को एकत्रित करके भजन कीर्तन करें टेलीविजन अथवा कोई एलईडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या का प्राण प्रतिष्ठा समारोह समाज को दिखाएं। उन्होंने कहा शंख ध्वनि, घंटा नाद, आरती करें, प्रसाद वितरण करें, प्राण प्रतिष्ठा के शायं काल एवं सूर्यास्त के बाद अपने-अपने घरों अथवा मंदिरों में देवी देवताओं की प्रसन्नता के लिए श्री राम ज्योति जलाएं अथवा दीपक जलाएं और दिवाली मनाएं तथा प्रभु श्री राम लला एवं नवनिर्मित मंदिर के दर्शन हेतु अपने समय अनुकूल में अयोध्या जी में परिवार सहित पधारे। साथ ही अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अवस्थित सरकार द्वारा व्यवस्था विवरण का पत्रक भी लोगों को बांटा।
मौके पर साथ में अभिनव आशीष,आर. के. बसंत,देवेंद्र कुमार,संजीव यादव,नरेंद्र पाल,बिनोद कुमार मुन्ना,दिनेश सिंह,प्रवीण पाण्डेय, महेश यादव, अजय पांडे, चन्दन बर्नवाल, राजू सिंह, विजय सिंह, सौरभ कुमार, पिंटू श्रीवास्तव आदि दर्जनों उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए…………..
छात्रा से छेड़खानी के आरोप में शिक्षक को जेल, विभाग ने भी किया सस्पेंड, विभागीय कार्रवाई शुरू