रांची। कांके डैम के छठ घाट पर शुक्रवार को गंगा आरती का आयोजन किया गया। मौके पर पीयूष पाठक ने बताया कि जल स्रोतों के स्वच्छता एवं निर्मलता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक संकल्प के लिए गंगा की दिव्य आरती का आयोजन किया गया था। इसमें बनारस से पांच आरती वादक और दो डमरु वादक शामिल हुए। उन्होंने बताया कि इस दौरान हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी किया गया। मौके पर कई लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़िए………….
डीसी मेघा भारद्वाज आमजनों की समस्याओं से हुई अवगत, पदाधिकारियों को दिये समाधान करने का निर्देश