कोडरमा, अरुण सूद: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती विधायक डा. नीरा यादव के आवासीय कार्यालय में भाजपाइयों ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी टुन्नू गोप और मंडल प्रभारी के तौर पर महामंत्री अनूप जोशी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने विनम्र श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके द्वारा बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए डा. नीरा यादव ने कहा कि अटल बिहारी राजनीति की काल-कोठरी में वे चुनिदा शख्सियतों में से एक हैं, जो दीपक की तरह देशवासियों के दिलों में जीवनपर्यंत रहे और हमेशा रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंव कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सम्बोधन को सुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय पांडेय ने की, जबकि संचालन रघुवीर सिंह ने किया।
इस मौके पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय सिंह, राजकुमार यादव, राजेश सिंह उर्फ राजू भैया, रिया राज, दयानन्द सिंह , मंटू विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। वहीं झुमरीतिलैया में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती शिशु मंदिर ब्लॉक रोड में मनाई गई। इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष किशोर पंडित ने की। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संजय शर्मा ,नवीन चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचंद्र सिंह जी ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सदैव अटल बिहारी वाजपेयी सर्वमान्य एवं लोकप्रिय नेता रहे हैं। विरोधी भी इनके लोकप्रियता के कायल थे। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, दीपक चंद्रवंशी, शंकर विश्वकर्मा, निरंजन कसेरा, शंकर मोदी, अशोक यादव आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए………
लाल सागर में व्यापारी जहाज पर हमले की कई एजेंसियों ने शुरू की एक साथ जांच