बलरामपुर, अनिल गुप्ता। रविवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. मूर्तिकार डिमांड के अनुसार आकर्षक प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं. कोरोना काल में मूर्तिकारों की स्थिति दयनीय हो गई थी लेकिन अब मूर्तिकारों को अच्छी कमाई की उम्मीद है.
तीन पीढ़ियों से बना रहे मूर्तियां
रामानुजगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनगांव में रहने वाले मूर्तिकार सुशांत मंडल मूर्तियां बनाकर बेचते हैं और मूर्तियों से जो भी आमदनी होती है उसी से अपने पूरे परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उनके दादा अतुल मंडल इस पूरे क्षेत्र के प्रसिद्ध मूर्तिकार रह चुके हैं. पिता पंकज मंडल भी मूर्तियों के व्यवसाय से जुड़े हुए थे पिता और दादा के बाद सुशांत और उनके भाई सुकुमार अब अपने पैतृक व्यवसाय को कर रहे हैं.
18 हजार से लेकर 31 हजार तक रेंज की मूर्तियां
वहीं मूर्तियों की कीमतों की बात की जाये, तो मूर्ति के आकार और डिजाइन के हिसाब से मूर्तियों की कीमत रखी गई है. यहां धनगांव में सुशांत मंडल के द्वारा 18 हजार रूपये से लेकर 31 हजार रुपये तक की मूर्तियां बनाई जा रही है. एक सेट में मां दुर्गा के साथ ही लक्ष्मी, सरस्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमा भी तैयार की जा रही है. मूर्तिकारों को इस साल अच्छी कमाई की उम्मीद है.
ये भी पढ़िए…..