
रामगढ़, हि.स.) । जिले में विजयदशमी का त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्द माहौल में संपन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। सामाजिक संगठनों के साथ गुरुवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की। इस दौरान डीसी ने कहा कि पूजा पंडाल सड़क से हटकर बनाए जाएंगे और हर पूजा पंडाल सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। सबसे पहले डीसी ने पूजा समिति के सदस्यों से उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में पूछा। अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
डीसी चंदन कुमार ने कहा कि सभी पूजा समितियां अपने वॉलिंटियर्स की सूची तैयार करें और इसकी सूचना संबंधित थाने को भी दें। आगजनी की समस्याओं से निपटने के लिए पूजा पंडाल के पास उचित मात्रा में बालू, पानी इत्यादि का प्रबंध रखने व लाइटिंग की व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया। मेले के दौरान भीड़-भाड़ पर काबू रखने के लिए सभी पूजा समितियों को पंडाल से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर पार्किंग स्थल चिन्हित करने का निर्देश भी दिया। साथ ही पंडाल में प्रवेश एवं निकासी के लिए महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकासी द्वारा बनाने का निर्देश दिया।
एसपी ने कहा कि त्योहारों में भ्रामक सूचनाएं भी फैलाई जाती हैं। उन पर आम नागरिक ना भड़के। यह शांति समिति के सदस्यों के बीच जिम्मेदारी है कि अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने पर्व के दौरान भीड़ भाड़ की स्थिति में बच्चों के भटकने के मद्देनजर सभी पूजा समिति के सदस्यों को पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का अच्छी तरह से इस्तेमाल करने एवं आने वाले लोगों को उनके बच्चों के पॉकेट में अभिभावक के संबंधित पते व फोन नंबर डालने के प्रति जागरूक करने सहित अन्य उपायों की जानकारी दी।
ये भी पढ़िए……
23 साल बाद भी झारखंड का नहीं हुआ अपेक्षित विकास: विधानसभा अध्यक्ष
