बलरामपुर। जिले के ग्राम रजबंधा में प्रसिद्ध रामचौरा पहाड़ी पर चढ़ने के लिए सीढियां पहुंच मार्ग और भव्य मंदिर के निर्माण हेतु विधायक बृहस्पति सिंह ने सीढियां निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. लंबे समय से रामचौरा सेवा समिति और क्षेत्रवासियों के द्वारा यहां पहाड़ी की चोटी पर पहुंचने के लिए लिए सीढियां और मंदिर निर्माण कराने की मांग की जा रही थी इस मांग के पूरे होने में समिति के सदस्यों का अहम योगदान रहा है. समिति के द्वारा पैदल ही कंधे पर छड़ सीमेंट गिट्टी रेत उपर ले जाकर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है.
वन विभाग के एसडीओ अशोक तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भूमिपूजन के साथ ही कार्य योजना की शुरुआत हो चुकी है. टोकन मनी के तौर पर शासन की तरफ से 50 लाख रुपए मिला है. यह टोटल 3.78 करोड़ का प्रोजेक्ट है. कोशिश रहेगी कि जल्द निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा.
वन विभाग को सौंपा गया है निर्माण कार्य का जिम्मा
रामचौरा पहाड़ी की चोटी पर चढ़ने के लिए बहुत कठिन और दुर्गम रास्ता है. सीधी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है. गांव के लोग चट्टानों के बीच से होकर पहाड़ी की चोटी पर पहुंचते हैं. सीढियां सहित अन्य सभी निर्माण कार्य का जिम्मा वन विभाग को सौंपा गया है.
ये भी पढ़िए…
जीरो पॉवर कट का किया वादा, पर चार दिनों से नहीं मिल रही बिजली