धमतरी। गणेश उत्सव के तहत बनाई गई झांकी के माध्यम से शहरवासियों को तमिलनाडु में स्थित रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन शहर में ही हो रहे हैं। आकर्षक सजावट से तैयार रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग की नयनाभिराम लोगों को लुभा रही है। यह झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। शाम होते ही गणेश पंडाल में बने रामेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने भक्तों की भीड़ जुटने लगती है। यहां तैयार झांकियों का आकर्षण दूर-दूर से लाेगों को अपनी ओर खींच लाता है।
धर्म की नगरी में प्रथम पूजे जाने वाले गजानन महाराज का उत्सव पूरे आस्था एवं उल्लास से मनाया जा रहा है। इसे लेकर शहर की गणेश समितियों द्वारा नयनाभिराम झांकिया भी सजाई गई है। आमापारा में बालकला मंदिर गणेश उत्सव समिति द्वारा बनाई गई रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग की झांकी इन दिनों आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। समिति के अध्यक्ष बिसेशर पटेल एवं सचिव प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह झांकी विश्व कल्याण की कामना को लेकर सजाई गई है। इसमें हनुमान, गरुड़ एवं भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम शिवलिंग की पूजा करते हुए भी दिखाई गई है। साथ ही रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचने वाले भक्त अपने हाथों से उक्त ज्योतिर्लिंग में लोटा के माध्यम से जल चढ़ा रहे है। इसकी व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। इसे लेकर भी श्रध्दालुओं में काफी उत्साह है। यही वजह है कि उक्त झांकी के माध्यम से रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने पहुंच रहे भक्तों में जल चढ़ाने होड़ लगी हुई है। समिति द्वारा साल बनाई गई रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग नयनाभिराम झांकी के माध्यम से रोजाना अलग अलग ज्योतिर्लिंग के दर्शन भक्तों को कराई जा रही है। इसमें रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के अलावा सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, ज्योतिर्लिंग, ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, महाकाल मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, त्र्यंव्यकेश्वर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग, वैधनाथ धाम, धमतरी के रुद्रेश्वर महादेव सहित अन्य शामिल है। आयोजन को सफल बनाने देवेन्द्र यादव, दिलीप पटेल, शरद पटेल, विनायक यादव, लक्ष्मीनारायण यादव, विजय पटेल, प्रहलाद पटेल, गोपाल पटेल, रिंकू यादव, पंकज नाग सहित अन्य सदस्य जुटे हुए हैं।
63 सालों से समिति कर रही है झांकी का आयोजन
समिति के अध्यक्ष बिसेशर पटेल एवं सचिव प्रकाश शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 63 साल से भगवान गणेश की मूर्ति विराजित की जा रही है। वहीं कई लोग विभिन्न धार्मिक स्थलों पर कई कारणों से नहीं जा पाते। इसे ध्यान में रख समिति द्वारा ऐसे भक्तों के लिए हर साल झांकी के माध्यम से तीर्थ धाम एवं धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जा रहा है। समिति द्वारा अब तक अमरनाथ यात्रा, केदारनाथ यात्रा, बद्रीनाथ धाम बनाई जा चुकी है। साथ ही सीता स्वयंवर, सीता हरण, द्रोपती स्वयंवर, द्रोपती चीरहरण, कालिया दमन, काल्यवन वध, रोज संध्या, गंगावतरण, गणेश द्वारा शिव पार्वती परिक्रमा, विराट रूप, कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाना, कृष्ण जन्म, भगवान राम द्वारा सेतू निर्माण, भस्मासुर वध, समुद्र मंथन, नरसिंग अवतार सहित कई अन्य झांकिया बनाई जा चुकी हैं। यहां बनी झांकियों को देखने लोग उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़िए…..