ब्राजील। हमेशा एक्सरसाइज और अपनी फिटनेस पर ध्यान देने वाली ब्राजील की 33 वर्षीय फिटनेस इन्फ्लुएंसर लारिसा बोर्जेस की डबल कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई है। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने के बाद लारिसा बोर्जेस को अस्पताल में भार्ती करवाया गया था, एक हफ्ते अस्पताल में मौत से जंग लड़ने के बाद सोमवार को लारिसा की मौत हो गई। लारिसा बोर्जेस के परिवार ने उनके इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट में उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है।
लारिसा के परिवार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर कहा, “33 साल की इतनी कम उम्र में इतनी दयालु शख्स को खोने का दर्द शब्दों में बयान नहीं कर सकते। हमारे दिल टूट गए हैं और जो तड़प हम महसूस करेंगे वह अवर्णनीय है।” परिवार ने आगे कहा है कि लारिसा बोर्जेस ने अपने जीवन की लड़ाई साहसपूर्वक लड़ी।
इलाज के दौरान पड़ा दूसरा दिल का दौरा
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिटनेस इन्फ्लुएंसर लारिसा बोर्जेस को 20 अगस्त को ग्रैमाडो में यात्रा करने के दौरान दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान लारिसा कोमा में चली गईं। उन्हें दूसरी बार दिल का दौरा पड़ा और उसके तुरंत बाद उनकी मौत हो गई।
दौरा पड़ने के समय वह नशे में हो सकती हैं- शुरुआती जांच
लाहांकि, लारिसा बोर्जेस की मौत का कारण स्पष्ट तौर पर खोजा जा रहा है, शुरुआती जांच में कहा गया है कि दिल का दौरा पड़ने के समय वह नशे में हो सकती हैं। उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद उनके नमूने लैब में भेजे गए हैं। लारिसा बोर्जेस इंस्टाग्राम पर नियमित तौर से अपने फॉलोअर्स को अपनी फिटनेस, फैशन और यात् से संबंधित अपडेट करती रहती थीं। इनके इंस्टाग्राम पर 30,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
ये भी पढ़िए…
दिल्ली में अमेजन के मैनेजर को गोली मारने वाला बिलाल गनी गिरफ्तार, रोड रेज में मारी गोली