नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 5 अगस्त को तोशाखाना केस में गिरफ्तार किया गया था। तब से वो पंजाब की अटक जेल में बंद हैं। अब उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने इमरान को जहर दिए जाने की आशंका जताई है।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 अगस्त को पंजाब के होम सेक्रेटरी को लिखे पत्र में बुशरा बीबी ने इमरान को रावलपिंडी की अदियाला जेल में ट्रांसफर करने की अपील की। उन्होंने कहा- मेरे पति को जेल में घर का बना खाना खाने की इजाजत भी नहीं दी गई है। ये मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।
दूसरी तरफ, इमरान खान ने जेल में अपने वकील उमियार नियाजी से मुलाकात की। शुक्रवार (18 अगस्त) को नियाजी ने बताया कि इमरान ने मुझसे कहा है कि वो हजार साल तक भी जेल में रहने को तैयार हैं। मुझे जेल की सुविधाओं से कोई मतलब नहीं है। मैं देश की आजादी के लिए हजार साल तक भी यहां रहने की कुर्बानी दे सकता हूं।
इमरान पर हमले के दोषी अब भी फरार
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, बुशरा बीबी ने कहा- इमरान पर अब तक 2 बार जानलेवा हमला हो चुका है। इनमें से एक बार उन्हें गोली भी लगी थी। दोनों मामलों के दोषियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। ऐसे में मुझे डर है कि उनके खाने में जहर मिलाकर उन्हें फिर मारने की कोशिश की जा सकती है। साथ ही बुशरा ने खान को अटक जेल में रखे जाने के फैसले पर भी सवाल उठाए।
बुशरा ने चिट्ठी में लिखा- इमरान को C-क्लास जेल में रखा गया है, जबकि पाकिस्तान के कानून में इमरान खान जैसी शख्सियत को कम से कम B-क्लास सुविधाएं दी जानी चाहिए थीं। यही नहीं, बुशरा ने इमरान के पूर्व प्रधानमंत्री, क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पास होने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी शख्स को C-क्लास जेल में रखना नियमों के खिलाफ है।
12 दिन बाद भी नहीं मिली जरूरी सुविधाएं
खत में बुशरा ने ये भी कहा- जेल अथॉरिटी की जिम्मेदारी थी कि वो 48 घंटों के अंदर मेरे पति को जरूरत की सभी सुविधाएं मुहैया कराए, लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी ऐसा नहीं किया गया। बुशरा ने इमरान को पर्सनल डॉक्टर से सलाह लेने की इजाजत देने का भी अनुरोध किया।
इमरान खान के वकील उमियार नियाजी ने आरोप लगाया कि इमरान को अपनी लीगल टीम में से सिर्फ मुझसे ही मिलने की इजाजत दी गई, जो नियमों के खिलाफ है। हम टीम से चर्चा करके इस मुद्दे में जेलर के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का केस करेंगे।
इमरान की बैरक में कीड़े-मक्खियां
इससे पहले इमरान खान के वकील नईम हैदर ने दावा किया था कि पूर्व PM को बहुत ही बुरी हालत में रखा जा रहा है। उनकी सेल में मक्खियां और कीड़े हैं। सेल बहुत छोटी है और उसमें बाथरूम भी खुला हुआ है। इमरान ने मुझे बताया है कि जब पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने जमान पार्क पहुंची थी तो उनके पास अरेस्ट वारंट नहीं था।
इमरान खान ने बताया था, पुलिस ने पत्नी बुशरा बीबी के कमरे का दरवाजा तोड़ने की भी कोशिश की थी। जेल में बुशरा से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है। पाकिस्तान के पूर्व PM पर 140 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
इमरान को लंच टेबल से उठा ले गई थी पुलिस
इससे पहले डेली पाकिस्तान की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि पुलिस जब इमरान को गिरफ्तार करने पहुंची, उस वक्त वे लंच कर रहे थे। उन्हें लंच छोड़कर पुलिस के साथ जाना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस टीम ने घर के अंदर मैसेज भेजा था कि इमरान खान को गिरफ्तार करना है, उन्हें बाहर भेजा जाए।
अंदर से मैसेज आया कि साहब लंच कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम अंदर गई और इमरान खान से कहा कि आप लंच बाद में कर लेना। अभी साथ चलिए। खान उस वक्त ब्लू ट्रैक सूट में थे। उन्होंने ड्रेस चेंज करने की मंजूरी मांगी। अफसर ने इसकी भी इजाजत देने से इनकार कर दिया। इमरान पुलिस के साथ बाहर आए तो उनके पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स साथ में चलने लगे। पुलिस अफसरों ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें रोक दिया।
ये भी पढ़िए…