बलरामपुर, अनिल गुप्ता। जिला बलरामपुर रामानुजगंज विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम विजयनगर में पांच वर्षिय मासूम को करैत सांप ने काट लिया। परिजनों ने बताया कि बच्चा लगभग संध्या सात बजे घर के आंगन में खेल रहा था। जिसके बाद साप आया और उसके हाथ में काट लिया। आनन-फानन में बच्चे के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज पहुंचे। जिसके बाद उसका इलाज कराया जा रहा है।
ग्रामीणों ने सांप को बनाया बंधक
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने जहरीले करैत सांप को पकड़ कर रखा हुआ है। ग्रामीणों की में तो ऐसी मान्यता है कि जिस सांप ने काटा होता है उसे बंधक बनाकर रखने पर विष का प्रभाव ज्यादा हावी नहीं होता है। परंतु मासूम में खतरा बना हुआ है जिसके कारण गरीब परिवार लोगों से मदद की अपील कर रहा है।
ये भी पढ़िए….
Jharkhand: प्रेमिका ने हथेली पर आई लव यू लिखकर की आत्महत्या, प्रेमी गिरफ्तार