हजारीबाग। पूर्व राष्ट्रपति प्रत्याशी, पूर्व वित्त सह विदेश मंत्री और कभी भाजपा से यहां सांसद रहे कद्दावर नेता यशवंत सिन्हा ने भाजपा और उसके प्रत्याशी पर बड़ा हमला बोला है। हजारीबाग डेमोटांड़ ऋषभ वाटिका स्थित अपने आवास पर मंगलवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और उनकी हजारीबाग संसदीय सीट से जीत सुनिश्चित बताते हुए भाजपा को पूरी तरह घेरे में लिया। उन्होंने कहा कि जेपी भाई पटेल को जीताकर आतातायी से हजारीबाग को बचाएं, तो देश स्वत: बच जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 40 वर्षों में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र को उन्होंने जिस मुकाम तक पहुंचाया, पिछले 10 वर्षों में यहां की हालत देखकर चिंता हो रही है। एक व्यक्ति एक परिवार सबकुछ हड़प रहा है। संसाधनों का दुरुपयोग कर अपनी झोली भर रहा है। देश की भी हालत ठीक नहीं है। भाजपा 400 कहां, 150 में सिमट कर रह जाएगी। अति का अंत तय है। जनता इस बार भाजपा को विपक्ष के लायक भी नहीं छोड़ेगी। देश का शीर्ष नेतृत्व कंबल ओढ़कर घी पी रहा है। अब कंबल हट रहा है। भविष्य में एनडीए के कौन-कौन नेता जेल जाएंगे, यह गिनना भी आसान नहीं रह जाएगा।
उन्होंने इंडिया गठबंधन से जुड़ी तमाम पार्टियों के कार्यकर्ताओं को पूरी शिद्दत से जेपी भाई पटेल को जीताने में पूरी ताकत झोंक देने का आह्वान किया ताकि वह दिल्ली संसद भवन जा सकें। उन्होंने कहा कि जनता ने हजारीबाग समेत देश में शासन बदलने का मन बना लिया है। झारखंड विधानसभा चुनाव में भी एनडीए ने 65 पार का नारा दिया था और 25 सीटों पर सिमट कर रह गई। ऐसा ही हश्र इस बार देश में भी होगा।
उन्होंने कहा कि राजनीति चुनाव आदि से किनारा लेने के बाद हजारीबाग की जनता ने उन्हें अभिभावक माना है, तो उन्होंने उसे स्वीकार भी किया है। इसी के नाते उनमें जितना सामर्थ्य है जेपी भाई पटेल को जीत दिलाने में झोंक देंगे। आम जनमानस से भी उनकी अपील है कि सभी मिलकर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जेपी भाई पटेल को भारी अंतर से जीत दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में भी जनता ने एनडीए को हराने की ठान ली है।
प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस से विधायक अकेला यादव, जयशंकर पाठक, जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, झामुमो से डा. कमल नयन सिंह, राजद से गौतम सागर राणा, सीपीएम से गणेश कुमार वर्मा सीटू, माले से राजकुमार यादव, मासस से मिथिलेश सिंह समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
ये भी पढ़िए……
रामानुजगंज: शहर में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाएं, कन्हर एनीकेट किनारे से बाइक हुआ चोरी