पदमा (हजारीबाग)। आपके नेशनल डेली हिन्दी ‘वर्ल्ड विजन न्यूज’ में 24 सितंबर को प्रकाशित ख़बर “जान जोखिम में डाल परिजनों ने पार्थिव शरीर का किया अंतिम संस्कार” का बड़ा असर देखने को मिला। ‘वर्ल्ड विजन न्यूज’ में विस्तार से समाचार प्रकाशित होने के उपरांत हजारीबाग के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियंताओं की टीम को पदमा प्रखंड के दोनईखुद गांव भेजा।
स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग को देखते हुए उपायुक्त ने डीएमएफटी फंड से पुलिया निर्माण की स्वीकृति दी। निरीक्षण के दौरान पदमा बीडीओ और सीओ भी मौजूद थे। ग्रामीणों ने प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि अब बरसात के समय शव यात्रा या दैनिक आवाजाही के दौरान लोगों को तेज धार वाली बुढ़वा नदी पार करने की मजबूरी से राहत मिलेगी।


गौरतलब है कि, लगातार बारिश में नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों को मृतक के अंतिम संस्कार के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है। समाचार में उठाए गए मुद्दे पर हुई यह त्वरित कार्रवाई प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाती है।
ये भी पढ़िए……..
झारखंड के विभिन्न जिलों में चार अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना