बलरामपुर, अनिल गुप्ता: बारिश की बेरुखी से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर रही है. सावन के महीने में भी बारिश नहीं होने से किसान परेशान हैं और अब इंद्रदेव को मनाने में जुटे हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में किसान इंद्रदेव की पूजा करते हुए ढ़ोल नगाड़े बजाकर नाचते -गाते हुए भगवान इंद्र को प्रसन्न करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अच्छी बारिश हो जाए और किसानों की फसलों को पानी मिल जाए.
सप्ताह भर से ज्यादा बीता, नहीं हुई अच्छी बारिश
बलरामपुर जिले में बारिश की बेरुखी इस कदर देखने को मिल रही है जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. जिले में पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय बीतने के बावजूद अच्छी बारिश नहीं हुई है. बारिश नहीं होने के चलते खेतों में नमी गायब हो चुकी है. खेत सूख चुके हैं, सिर्फ बारिश ही एकमात्र उम्मीद है.

बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत सोनहरा में यहां के किसान इंद्र भगवान को मनाने में लगे हैं. बारिश कम होने की वजह से ग्रामीणों के द्वारा इंद्रदेव को मनाने के लिए गांव के पूजा स्थल पर पूजा अर्चना की गई. ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के लिए कई तरह के टोटके भी किए जाते हैं. किसान नाच- गाकर इंद्रदेव को प्रसन्न करने में जुटे हुए हैं.
