बलरामपुर। जिला मुख्यालय से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर संतोषीनगर में अंगीठी जलाने से 81 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई है। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर पंचनामा करवाने के बाद पीएम के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल भेज दिया है।
दम घुटने से हुई मौत: प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुष्पा मंडल (81 वर्ष) ग्राम पंचायत संतोषी नगर के पिपराही निवासी घर में अकेली रहती थी। खाना खाने के बाद बिस्तर के नीचे अंगीठी जलकर सो गई। घर का दरवाजा और खिड़की बंद था। जिससे वृद्ध महिला की दम घुटने से मौत हो गई।
इधर अंगीठी से बिस्तर में आग पकड़ने के कारण महिला का सिर भी बुरी तरह से जल गया। सुबह परिजनों ने घर से धुआं उठता देखा तो गेट खोलवाने की कोशिश की उधर से कोई जवाब नहीं आने पर मृत महिला के परिजनों ने गेट तोड़कर अंदर घुसे तब घटनाक्रम का पता चला। घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
परिजनों ने सुबह करीब 7.30 बजे घटना की जानकारी बलरामपुर पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मार्ग कायम कर पंचनामा करवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पीएम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़िए…..
संदीप घोष के घर से करीब 13 घंटे बाद बाहर निकली सीबीआई, तलाशी में क्या-क्या मिला?