कोडरमा, अरुण सूद। झुमरी तिलैया-जमशेदपुर से चली आस्था स्पेशल ट्रेन का बीते रात्रि 3:00 बजे कोडरमा स्टेशन स्वयंसेवक श्रद्धालु भक्तों का स्वागत किया गया। मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने स्वागत करते हुए कहा कि रामलला मंदिर का 22 जनवरी को भव्य उद्घाटन होने के बाद देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं और ऐसे में कोडरमा के स्वयंसेवक भी अयोध्या के लिए कोडरमा के रास्ते होकर चलने वाली पहली आस्था ट्रेन में सफर कर रहे हैं।
उन्होंने इस अवसर पर शुभकामनाएं दी। वहीं जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि फरवरी माह से केन्द्र सरकार ने अयोध्या जाने के लिए आस्था ट्रेन का परिचालन शुरू किया है जिसका लाभ कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह लोकसभा के लोगों उठा रहे है। यह स्पेशल ट्रेन हर दो-चार दिन में एक बार चलेगी। ट्रेन में सवार होकर वापस दर्शन के बाद उसी ट्रेन के जरिए अपने-अपने क्षेत्र में सभी श्रद्धालु पहुंचेंगे। इधर कोडरमा स्टेशन पर वैसे स्वयंसेवक भी सवार हुए जो 1990, 91–92 में अयोध्या में कार सेवा के लिए पहुंचे थे।
मौके पर सुरेंद्र प्रताप सिंह, सह विभाग कार्यवाह मनोज राणा, विभाग प्रचारक आशुतोष, मुकेश राना, दिलीप सिंह, अरविंद सिंह मौजूद थे।
ये भी पढ़िए…..