खूंटी। दसवीं बोर्ड़ परीक्षा के हिंदी और विज्ञान के पेपर लीक के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खूंटी ने शुक्रवार को जिला संयोजक प्रकाश टूटी के नेतृत्व में राज्य सरकार का पुतला दहन किया। इसके पूर्व छात्रों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। छात्रों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
एबीवीपी का कहना है कि पेपर लीक होने से छात्रों का भविष्य अधर में है और सरकार इस मामले में गंभीर नहीं है। जिला संयोजक प्रकाश टूटी ने कहा कि यह सरकार छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रही है। पेपर लीक होने से छात्रों की मेहनत पर पानी फिर गया है। हम दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि एबीवीपी छात्रों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी और सरकार की छात्र विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करेगी। प्रदर्शन में एबीवीपी के कई कार्यकर्ता और छात्र शामिल हुए।
उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। मौके पर अशोक टूटी, रोशन ठाकुर, अनुराज, दुर्गा, कुंदन, राज, अमन, प्रवण, मधुवा और कुशल सहित मौजूद थे।
ये भी पढ़िए………….
माता-पिता का प्यार पाने नानी घर से पैदल निकल पड़े भाई-बहन, पुलिस ने पहुंचाया घर