चक्रधरपुर : 14 साल का बच्चा वीडियो में हुई हार सहन नहीं कर सका और उसने आत्महत्या कर ली। घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर की है। इस बच्चे की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। पंच मोड स्थित रेलवे कॉलोनी में रहने वाले एस श्रीधर के पुत्र एम शिवेन ऑन लाइन वीडियो गेम खेलता था।
तबीयत खराब होने की वजह से नहीं जा रहा था स्कूल
कुछ दिनों से शिवेन की तबीयत खराब थी और वह स्कूल नहीं जा रहा था। परिजनों के अनुसार वह ऑन लाइन वीडियो गेम में ज्यादा वक्त देता था। इस बार उसे खेल में हार का सामना करना पड़ा। शिवेन इस हार को सहन नहीं कर सका और उसने आत्महत्या कर ली। अपने ही रेलवे र्क्वाटर में फांसी का फंदा बना कर झूल गया।
ऑनलाइन गेम खेलते- खेलते अचानक हंसता को कभी मायूस हो जाता था
शिवेन को ऑनलाइन गेम की लत हो गयी थी। वह कई बार खेलते वक्त जोर- जोर से अपनी भावनाएं व्यक्त करता था पिता एस श्रीधर चक्रधरपुर रेलवे में कार्यरत है। आरपीएफ के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त का वह स्टेनो हैं। घटना के वक्त वह ड्यूटी में थे। उसकी मां डीपीएस स्कूल में शिक्षिका है, वह भी स्कूल गई हुई थी। पुत्र एम शिवेन भी डीपीएस स्कूल में वर्ग 8 में पढ़ता था। दो भाईयों में वह छोटा है। परिवार वालों को कहना है कि वह हमेशा ऑनलाइन गेम खेलता था। खेलते खेलते कभी हंसता और कभी मायूस हो जाता था।
परिवार के लोगों को पता था है वीडियो गेम की लत
परिवार के लोग उसे समझाते भी थे, लेकिन वह इतना बड़ा कदम उठायेगा, किसी ने सोचा भी नहीं था। बालक के मौत के बाद करीब दो बजे रेलवे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार में मातम है। आरपीएफ के कई अधिकारी और डीपीएस के कई शिक्षक भी अस्पताल पहुंचे थे।