हजारीबाग : विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने 74 वें गणतंत्र दिवस पर विनोदिनी तरवे पार्क में झंडोत्तोलन के बाद कहा कि यह दिवस राष्ट्रीय चेतना और गौरव का दिवस है. यह आत्मवालोकन करने का दिन है. विभावि ने अब तक शानदार सफलता हासिल की है. इस मुकाम तक पहुंचने में पूरे विश्वविद्यालय परिवार का सकारात्मक सहयोग और महत्वपूर्ण भूमिका रही है. ज्ञानदान में भी हमारा विवि सबसे आगे रहा है तथा नए नए पाठ्यक्रमों को शुरू करने में हम सफल रहे हैं.
उन्होंने गणतंत्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्षों से जीवन सत्य शोधनम के कथन को चरितार्थ करते हुए विभावि ने गौरव पूर्ण सफलता हासिल की है. इस मुकाम तक पहुंचने में पूरे विश्वविद्यालय परिवार का सकारात्मक सहयोग और महत्वपूर्ण भूमिका रही है. नए-नए पाठ्यक्रमों को शुरू करने में हम सफल रहे हैं. हमलोग तमाम चुनौतियों को स्वीकारते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहे हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दिशा निर्देश के अनुरूप ग्लोबल से लोकल को जोड़ने का काम किया जा रहा है. उन्होंने शैक्षणिक उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की तथा वित्तीय संबंधी समस्याओं पर किए गए विचारों की जानकारी दी. डिजिटल स्टूडियो के माध्यम से शिक्षण की शुरुआत को उन्होंने शिक्षा जगत के लिए मील का पत्थर बताया.
कुलपति ने कार्यक्रम के पूर्व परिसर में स्थापित संत विनोबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में कुलपति की धर्मपत्नी प्रभा देवी सहित वित्त परामर्शी सुनील कुमार सिंह, डॉ अंबर खातून, डॉ आरएन सिन्हा, डॉ पीसी देवधरिया, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ एम आलम, कुलसचिव डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ चंद्रशेखर सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ गौरी शंकर तिवारी, डॉ गंगा नंद सिंह, डॉ नीरज दांग, डॉ गायत्री साहू, डॉ राजूराम, डॉ जयदीप सान्याल, डॉ गंगानाथ झा, डॉ सरिता सिंह, डॉ विनोद रंजन, डॉ सुकल्याण मोइत्रा, डॉ केदार सिंह, डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता आदि कई शिक्षकगण व शिक्षकेतर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ एसजेड हक, डॉ सुबोध सिंह शिवगीत, डॉ सुनील कुमार दूबे और डॉ जॉनी रूफीना तिर्की ने किया. कुलपति ने एनसीसी की टुकड़ी का निरीक्षण करते हुए सलामी ली. निरीक्षण दल का नेतृत्व डॉ शत्रुघ्न पांडे कर रहे थे. विश्वविद्यालय परिसर में झंडोत्तोलन के पहले कुलपति आवास में कुलपति ने झंडोत्तोलन कर उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं. श्रेष्ठ ग्रुप सांग और झांकी के लिए सफल कॉलेजों और विभागों को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम में डॉ सुकल्याण मोइत्रा, डॉ चंद्रशेखर सिंह, प्रो एमके सिंह, डॉ बिनोद रंजन, डॉ शत्रुध्न पांडेय समेत संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्राचार्य, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं सभी विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में केबी महिला कॉलेज प्रथम
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभावि में देशभक्ति गीत पर प्रतियोगिता हुई. इसमें लॉ कॉलेज, स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र, स्नातकोत्तर अंग्रेजी, इंटीग्रेटेड बीएड, केबी महिला कॉलेज आदि के प्रतिभागी शामिल हुए. विद्यार्थियों ने वाद्य यंत्र के साथ सामूहिक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार केबी महिला कॉलेज को मिला. द्वितीय पुरस्कर बीएड इंटीग्रेटेड और तृतीय पुरुस्कार स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग को मिला. निर्णायक दल में डॉ रेणु बोस, डॉ मृदुला भारती, डॉ अमिता कुमारी, डॉ कनु प्रिया एवं एके धर शामिल थे.
ये भी पढ़िए…..