कानपुर : यूपी में का बा…गाकर सुर्खियों में आईं लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर को कानपुर देहात पुलिस ने नोटिस जारी किया है। नेहा ने कानपुर देहात कांड में मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत के बाद “यूपी में का बा सीजन-2” गाना गाया था। इसमें उन्होंने घटना का जिक्र करते हुए सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा था।
नेहा को नोटिस कानपुर देहात की अकबरपुर पुलिस ने भेजा है। मंगलवार को नेहा के दिल्ली के एड्रेस पर पुलिस ने उनको नोटिस थमाया। इस नोटिस में नेहा से 7 सवालों का जवाब 3 दिन के भीतर मांगा गया है। पुलिस का दावा है कि नेहा के गीत से समाज का माहौल बिगड़ रहा है।
सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि थाना अकबरपुर में लिखित और मौखिक शिकायत मिली है। इसमें कहा गया है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर नाम की महिला ने अपलोड किया है। इससे समाज में वैमन्यस्ता और भेदभाव की स्थिति पैदा हुई है। इस पर संज्ञान लेते हुए अकबरपुर थाना प्रभारी ने नेहा सिंह राठौर को 160 CRPC का नोटिस भेजा है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
नेहा बोलीं- ट्रिकी सवाल हैं, कानूनी सलाह लेकर जवाब देंगी
भास्कर ने नेहा से इस नोटिस पर प्रतिक्रिया पूछी। उन्होंने कहा, “वे कानूनी सलाह लेकर ही इन सवालों के जवाब देंगी। पुलिस की तरफ से पूछे गए सातों सवाल काफी ट्रिकी हैं। उनका जवाब हां या ना में देना मुश्किल है। इस वजह से लीगल प्रोसेस फॉलो करके ही जवाब देंगी।”
कौन परेशान कर रहा है आप लोगों को…
@nehafolksinger नेहा सिंह राठौर नाम के ट्विटर पर वीडियो अपलोड किया गया। यह अकाउंट नेहा सिंह राठौड़ का बताया जाता है। हालांकि, यह वैरिफाइड नहीं है। वीडियो में दिख रहा है कि नेहा नोटिस देने पहुंचे पुलिस जवानों से पूछ रहीं हैं कि कौन परेशान कर रहा है आप लोगों को? जवाब में पुलिसवाले कहते हैं कि आप ही परेशान कर रहीं हैं मैडम।
'यू पी में का बा!' पर पुलिस का नोटिस..!#Nehasinghrathore #up @Uppolice @myogiadityanath @myogioffice #democracy pic.twitter.com/szZUsqvRCu
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 21, 2023
नेहा ने जारी किया था 1 मिनट 9 सेकेंड का वीडियो
दरअसल, कानपुर देहात जिले की मैथा ब्लॉक के मड़ौली गांव में 13 फरवरी को अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। प्रशासन की इस लापरवाही पर बुलडोजर पर सवाल उठने लगे। कांड के बाद ही नेहा सिंह राठौर ने “यूपी में का बा Season-2” शीर्षक से एक गीत गाया। 1 मिनट 9 सेकेंड के इस गीत में उन्होंने सरकार की बुलडोजर नीति को कटघरे में खड़ा किया। यह गीत सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। नेहा सिंह राठौर का यह पहला गीत नहीं है। इससे पहले भी अपने गीतों से यूपी सरकार को निशाने पर लेती रहीं हैं।
नोटिस में नेहा से इन 7 सवालों के जवाब पूछे गए हैं…
अकबरपुर थाना प्रभारी की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में पुलिस ने लिखा है- डिजिटल पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जो प्रथम दृष्टया आपका प्रतीत होता है। जिसके बोल कुछ इस प्रकार हैं… ‘यूपी में का बा’ उक्त प्रसारित वीडियो के संबंध में स्थिति स्पष्ट करें।
- क्या वीडियो में आप स्वयं हैं अथवा नहीं।
- यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore ‘यूपी में का बा Season 2’ शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं।
- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं अथवा नहीं। यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं।
- वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं।
- यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं। आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं।
- यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं।
- उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं।
आइए हम आपको बताते हैं कि नेहा सिंह राठौर का ‘यूपी में का बा Season-2’ में कौन सा गीत गाया था…
बुलडोजर से रौंदत दीक्षित के घरवा आज बा…
नेहा सिंह राठौर ने जो गाना गाया है। उसका टाइटल है- यूपी में का बा सीजन-2। उसकी कुछ लाइनें ऐसी हैं…बाबा के डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आइल राम राज बा, बुलडोजर से रौंदत दीक्षित के घरवा आज बा…यूपी में का बा, यूपी में का बा……। कलक्टर ठुमकेबाज बा, सटकल ओकर मिजाज बा, अधिकारी भइले बेलगाम मनमानी के रिवाज बा……। गरीबन के मडही फुंकवा दा, गुरबन के इलाज बा, लोकतंत्र के नाम पर भइया भइल कोढ़ में खाज बा……।
कानपुर देहात पुलिस ने 160 CRPC का नोटिस भेजा
लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर के इसी गीत को लेकर अकबरपुर थाने में एक शिकायत दी गई। इसके तहत, पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को 160 CRPC का नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। अगर नेहा सिंह राठौर कानपुर देहात पुलिस की नोटिस का जवाब नहीं देंगी या फिर पुलिस उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होगी तो आगे कार्रवाई की जाएगी।
एफआईआर दर्ज होने के बाद यह नोटिस जारी किया जाता है। फिलहाल पुलिस ने नेहा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने संबंधित कोई बयान नहीं दिया और पुष्टि भी नहीं की है। यह शिकायत किसने की है। इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।
क्या है धारा-160 का नोटिस
धारा-160 एक पुलिस अधिकारी को शक्ति देती है। इसमें सक्षम अधिकारी द्वारा सम्मन या नोटिस जारी करने से पहले प्राथमिकी दर्ज करना आवश्यक है। आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा-160 के तहत जारी सम्मन में जांच अधिकारी का नाम, शीर्षक और पता के साथ-साथ प्राथमिकी और अपराध की जानकारी शामिल होनी चाहिए। इस नोटिस से पुलिस मुकदमें से संबंधित पूछताछ के लिए किसी को भी बुला सकती है।
ये भी पढ़िए….
Bollywood News : अदाकारा त्रिधा चौधरी नज़र आएगी म्यूज़िक् वीडियो ‘धुआँ धुआँ’ में