मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अब सोशल मीडिया पर उर्वशी ने एक प्रमोशनल इवेंट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उर्वशी को देख लोग क्रिकेटर ऋषभ पंत के नारे लगा रहे हैं। उर्वशी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘यही वो प्यार है जो मुझे आगे लेकर जा रहा है।’
लोगों के नारों की वजह से उर्वशी नहीं दे पाती हैं स्पीच
वीडियो में उर्वशी जैसे ही स्टेज पर जाती हैं, वैसे ही वहां पर मौजूद लोग ऋषभ पंत का नाम लेकर जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं। लोगों के ऐसे चिल्लाने की वजह से उर्वशी अपनी बात कहते हुए बार-बार रुक जाती हैं। लेकिन फिर भी वो इतने शोर के बीच अपनी बात पूरी करती हैं। इसके साथ ही वो अपनी स्पीच में मेगा स्टार चिरंजीवी की खूब तारीफ करती हैं।
लोग उर्वशी के लुक की कर रहे खूब तारीफ
उर्वशी के इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे क्यों ऋषभ-ऋषभ सुनने में आ रहा है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘बैकग्राउंड में ऋषभ पंत-ऋषभ पंत सुनाई दे रहा है, क्या ये सही है?’ वहीं कुछ लोग उर्वशी के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। उनका कहाना है कि रेड साड़ी में काफी स्टनिंग लग रही हैं।
मेरा पीछा छोड़ो बहन, झूठ की भी लिमिट होती है- ऋषभ पंत
उर्वशी ने कुछ महीनों पहले एक इंटरव्यू में अपने दिल्ली के शूट के बारे में बात करते हुए कहा था कि किसी RP नाम के शख्स ने उनका पूरी रात इंतजार किया था। इसके जवाब में ऋषभ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, ‘ये देखना बहुत फनी है कि लोग पॉपुलैरिटी और हेडलाइंस में आने के लिए कितना झूठ बोलते हैं। कितने दुख की बात है कि कुछ लोग फेम और नेम के इतने भूखे हैं। भगवान उनकी रक्षा करें। मेरा पीछा छोड़ो बहन, झूठ की भी लिमिट होती है।’
उर्वशी और ऋषभ कर चुके हैं एक-दूसरे को डेट
उर्वशी और ऋषभ ने 2018 में एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि, पंत ने उर्वशी को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया, जिसके बाद सब खत्म हो गया था। उर्वशी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय मिशेल मोरोन और टॉमस मेंडेस-स्टारर फिल्म है। इसके अलावा वो रणदीप हुड्डा के साथ इंस्पेक्टर अविनाश में दिखेंगी।
ये भी पढ़िए….
जन्मदिवस पर याद किए गए युवा आदर्श स्वामी विवेकानंद, वक्ताओं ने जीवनवृत्त पर डाला प्रकाश