गढ़वा, ऑन. संवाददाता (UPSC Result 2024)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें गढ़वा प्रखंड के कुंडी गांव निवासी विजय पांडेय की पुत्री ऋतविका पांडेय ने प्रथम रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है।
UPSC Result 2024: ऋतविका ने पूरे जिला का बढ़ाया मान
जानकारी के अनुसार ऋतविका पांडेय पलामू प्रमंडल अंतर्गत गढ़वा प्रखंड के कुंडी गांव निवासी दिवंगत शिक्षक नेता विक्रमा पांडेय की पोती और विजय पांडेय की पुत्री है। ऋतविका पांडेय के प्रदर्शन से पूरा गढ़वा जिला गौरान्वित हुआ है।
आयोजित परीक्षा में गढ़वा की बेटी ऋतविका पांडे ने टॉप किया है। (UPSC Result 2024) वहीं दूसरे पायदान पर काले प्रतीक्षा नानासाहब और तीसरे नम्बर पर स्वास्तिक यदुवंशी हैं।
ये भी पढ़िए……….
तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 15 लोगों की मौत, 10 घायल