कोडरमा। झुमरीतिलैया के सीएच स्कूल रोड में जिला परिषद की जमीन पर स्थानीय व्यवसायियो को जिला परिषद बोर्ड ने सौगात दी है। शुक्रवार को जिला परिषद की जमीन पर दो मंजिला शॉप काम्प्लेक्स निर्माण का शिलान्यास किया गया।
शिलान्यास कार्यक्रम में पुरोहित अनिल पांडे, रंजीत पांडे के मंत्रोचारण के पश्चात केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ नीरा यादव, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य महेंद्र यादव, प्रमुख सुषमा देवी, डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव के अलावे डीडीसी ऋतुराज, कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुमार जैसल ने विधि विधान से नारियल फोड़ कर एवं फीता काटकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बहुप्रतीक्षित शॉप कॉम्प्लेक्स निर्माण प्रारम्भ होने पर खुशी का इजहार किया।उन्होंने कहा कि शॉप काम्प्लेक्स निर्माण से स्थानीय व्यापारियों को लाभ होगा।
कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के बीच सामंजस्य स्थापित होने से विकास कार्य मे कोई रुकावट नही आती। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए वे हरसम्भव सहयोग करेंगी। जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि सीएच स्कूल रोड स्थित जिला परिषद की जमीन पर शॉप कॉम्प्लेक्स निर्माण से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और इससे राजस्व भी बढ़ेगा।
मौके पर जेई हेमन्त कुमार, संवेदक गुरु सहाय यादव, जिप प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, देवनारायण यादव,सीताराम यादव, सीताराम पासवान, सीताराम यादव, शमशेर आलम, गोविंद यादव, भूपेंद्र कुमार, संजय कुमार वर्णवाल, राहुल कुमार, रंजीत सिंह, बंशी मोदी, रामचंद्र यादव, सुरेंद्र प्रसाद समेत स्थानीय लोग व दुकानदार मौजूद थे।
ये भी पढ़िए………
किरण सिंह देव फिर बने छग भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, निर्विरोध निर्वाचित