बेतिया। बेतिया में बकरी चराने गई दो बच्ची की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना नौतन थाना क्षेत्र के पश्चिम नौतन पंचायत के पांडेटोला मलाही टोली गांव की है। बताया जा रहा नौतन थाना क्षेत्र के पश्चिम नौतन पंचायत के पांडेटोला मलाह टोली गांव निवासी रामाशीष की 9 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी और मुसाफिर सहनी की 8 वर्षीय पुत्री गुलाबी कुमारी रविवार सुबह करीब 10 बजे बकरी चराने गांव के पास सिंघही नदी के बांध पर गई थी।
सलोनी को बचाने में गुलाबी की गई जान
बकरी चराने के दौरान सलोनी का नदी में पैर फिसल गया। वो गहरे पानी में डूबने लगी। सलोनी को डूबते देख गुलाबी उसे बचाने गई। बचाने के क्रम में वह भी गहरे पानी में चली गई। दोनों बच्ची नदी में एक ही साथ डूब गई। दोनों बच्ची को नदी में डूबते देख खेत में काम कर रही कुछ महिलाएं चिखने-चिल्लाने लगी। महिलाओं की शोर सून गांव की तरफ से कुछ लोग आए और दोनों बच्चियों को नदी से निकाला। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
वहीं, घटना की जानकारी ग्रामीणों ने नौतन थाना की पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष खालीद अख्तर ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़िए…
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- हनीमून मनाकर लौट आए
