नई दिल्ली (Train Derails)। दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर के पास शनिवार को एक मालगाड़ी के 10 वैगन पटरी से उतर गए। मामले की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।
रेलवे डीपीसी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि आज पूर्वाह्न करीब 11.52 बजे सूचना मिली कि जखीरा फ्लाईओवर के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि मालगाड़ी के 10 वैगन पलट गए हैं। (Train Derails) उन्होंने बताया कि वैगन के पटरी से उतरने में किसी तोड़फोड़ या शरारत की आशंका नहीं है।
Train Derails: मालगाडी में लोहे की शीट के रोल लोड किए गए थे
शुरुआती जांच में पता चला है कि मालगाड़ी का नाम बीएचपीएल सीडीजी है। मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड किए गए थे। यह मालगाड़ी मुंबई से चंडीगढ़ जा रही थी।
ये भी पढ़िए……..
ED Action: ईडी कोर्ट ने बड़गाईं अंचल के हल्का कर्मचारी भानु को न्यायिक हिरासत में भेजा