हजारीबाग : हजारीबाग मंडई खुर्द में बन रहे नवनिर्मित भवन के तीसरे तल्ले का छज्जा टूटने से मिस्त्री की मौत हो गई. मृतक की पहचान मंडई खुर्द निवासी अवधेश कुमार सोनी के रूप में हुई. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि नगर निगम की ओर से कूड़ा रखने वाला भवन बन रहा था. इसमें तीन दिन पहले तीसरे तल्ले की ढलाई हुई थी. ठेकेदार राजू सिंह के दबाव पर सटरिंग खोली जा रही थी. उसके बाद गुरुवार को अवधेश मिस्त्री छज्जा खोलने के लिए तीसरे तल्ले पर चढ़ा. लेकिन कच्ची ढलाई की वजह से छज्जा टूटकर गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
इधर घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गए. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सभी ने नगर निगम के ठेकेदार से मुआवजे की मांग की. परिजनों ने यह भी बताया कि मिस्त्री के दो छोटे छोटे बच्चे हैं और वह शुरू से काम कर रहा था. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों की मुआवजा दिलवाने की बात बात कहे.
संवेदक की लापरवाही ने ली अवधेश की जान – सीपीएम
सीपीएम नेता गणेश कुमार सीटू ने कहा कि मंडई खुर्द स्थित बड़कीटांड़ में 64 केएलडी सेप्टेज प्लांट का कार्य हो रहा है. यह कार्य जुडको के द्वारा संवेदक एजेंसी बीटीएल ईपीएल लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है. इसी के निर्माण कार्य में मजदूरी का कार्य कर रहें मंडई खुर्द निवासी एक मजदूर अवधेश सोनी (उम्र करीब 38 साल) का काम करने के दौरान महज आठ दिन पुराना छज्जा टूट कर गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई. यह संवेदक की घोर लापरवाही का नतीजा है. सीपीआईएम पार्टी जिला कमेटी जिला प्रशासन और नगर निगम से मृतक परिवार को दस लाख रूपया मुआवजा और उसकी पत्नी कि सरकारी नौकरी और घटना की जांच करते हुए दोषियों को सजा देने की मांग करती है.
ये भी पढ़िए…..
बढ़ाया मान : डिवाइन स्कूल के छात्र राजेश को ओपन नेशनल ताइक्वांडो में गोल्ड