नई दिल्ली: नीट यूजी की परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है। परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है। इस वक्त काउंसलिंग का भी आयोजित की जा रही है। अब तक केंद्र कोटे व राज्य कोटे की 2-3 राउंड की काउंसलिंग भी आयोजित की चुकी है। जिन छात्रों के नीट यूजी के स्कोर अच्छे हैं, उन्हें एमबीबीएस में अच्छे कॉलेजों में एडमिशन मिल जा रहा है, वहीं जिन छात्रों के स्कोर अच्छे नहीं हैं उन्हें अच्छे कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में नीट यूजी में फेल या फिर कम अंक लाने वाले स्टूडेंट्स के लिए हम यहां पर बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं। आइए जानते हैं यहां……..
बी.फॉर्मा की कर सकते हैं पढ़ाई
नीट यूजी की परीक्षा में फेल होने या फिर अंक लाने वाले स्टूडेंट्स बी.फॉर्म का कोर्स कर सकते हैं। 4 वर्षीय यह कोर्स कई संस्थान कराते हैं। आज के दौर में बी फार्मा ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को कई मेडिकल कंपनियां या फिर दवा बनाने वाली कंपनियां हायर करती हैं। इसके अलावा पासआउट होने के बाद छात्र खुद का मेडिकल स्टोर या फिर दवाओं का कई अन्य बिजनेस भी कर सकते हैं।
नीट 2024 की कर सकते हैं तैयारी
नीट यूजी की परीक्षा में फेल होने पर छात्र दोबारा से नीट यूजी की तैयारी कर सकते हैं। नीट अटेम्प्ट को लेकर अभी तक कोई समय सीमा भी निर्धारित नहीं की गई है। बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो 4-5 बार की तैयारी में नीट एग्जाम को क्रैक कर पाते हैं। जल्द ही नीट यूजी 2024 का शेड्यूल जारी किया जाएगा। शेड्यूल जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकेंगे।
बीएससी नर्सिंग
छात्र बीएससी नर्सिंग का कोर्स भी किसी भी संस्थान या यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं। कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज ऐसे जो नीट यूजी के स्कोर के आधार पर बीएससी नर्सिंग में प्रवेश देते हैं। अधिक जानकारी अभ्यर्थी संबंधित कॉलेजों या फिर यूनिवर्सिटीज ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बीएससी न्यूट्रिशन
बदलते जमाने के साथ बीएससी न्यूट्रिशन का भी क्रेज बढ़ता जा रहा है। नीट यूजी में फेल स्टूडेंट्स बीएससी न्यूट्रिशन का कोर्स किसी अच्छे कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं। बीएससी न्यूट्रिशन की पढ़ाई करने के बाद छात्रों की बढ़िया नौकरी भी मिल जाती है। साथ ही बीएससी न्यूट्रिशन के स्टूडेंट्स को अच्छी सैलरी भी मिलती है।
होटल मैनेजमेंट
नीट यूजी के फेल छात्र होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी कर सकते हैं। कई ऐसे संस्थान हैं जो बायोलॉजी विषय से 12वीं करने वाले छात्रों के लिए होटल मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन कराते हैं। ऐसे में छात्र होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी संबंधित इंस्टीट्यूट, कॉलेज और विवि की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।
बीएससी बायोलॉजी
छात्र बायोलॉजी से विषय से बीएससी कर सकते हैं। इसके बाद एमएससी और पीएचडी करके असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं। बीएससी बायोलॉजी से करने के बाद पीएचडी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए हर वर्ष विभिन्न यूनिवर्सिटीज में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली जाती है।
एसएससी की तैयारी
स्टूडेंट्स 12वीं की एसएससी की कई नौकरियों की तैयारी भी कर सकते हैं। या फिर स्टूडेंट्स बीएससी बायोलॉजी से करने के बाद एसएससी की ग्रेजुएट स्तर की परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं। आयोग की तरफ से हर वर्ष परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी किया जाता है।
यूपीएससी की तैयारी
12वीं बाद स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन में एडमिशन लेकर यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं। अगर एक बार यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा में आपका चयन हो गया तो इससे अच्छा कुछ नहीं है। क्योंकि यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा को देश की सबसे बढ़ी और कठिन परीक्षा माना जाता है।
ये भी पढ़िए..
अब ‘चैंपियन्स’ में खुद ही एक्टिंग करेंगे आमिर खान! फरहान अख्तर होंगे रिप्लेस?