बलरामपुर, विष्णु पाण्डेय। रामानुजगंज शहर के वार्ड क्रमांक 07 में मधुमक्खियों के आतंक से मोहल्ले के लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। रविवार दोपहर में अचानक मधुमक्खियों के हमले में मोहल्ले के तीन-चार लोग घायल हो गए, जिसके बाद वार्ड वासियों ने तत्काल इसकी सूचना नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद अर्जुन दास को दी।
नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल और पार्षद के पहल से तत्काल मुनादी करवा कर गली को बैरिकेडिंग कर दिया गया है। नव निर्वाचित पार्षद के द्वारा पहल करते हुए एसडीएम को भी जानकारी दी गई।
मधुमक्खियों के हमले में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है।
ये भी पढ़िए……….