बलरामपुर। बलरामपुर जिले में एक बार फिर से मवेशी तस्कर एक्टिव हो गए है। तस्कर मवेशियों को छत्तीसगढ़ से झारखंड ले जाकर कत्लखाना में बेच रहे है। बलरामपुर पुलिस भी एक्टिव हो चुकी है। बीते रात विजयनगर पुलिस चौकी ने मवेशी तस्करों पर कार्रवाई की है। मुखबिर के द्वारा सूचना पर घेराबंदी कर तीन तस्करों को धर दबोचा है। वहीं पुलिस ने तस्करों के कब्जे से चार मवेशी भी बरामद की है। तीनों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के द्वारा आज सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, विजयनगर पुलिस चौकी को बीते रात मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि तस्कर कुछ मवेशियों को पिकअप में लोड कर झारखंड जा रहे है। सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम झारखंड जाने के रास्तों पर घेराबंदी की।
आज सुबह करीब 5 बजे मितगई रोड में पुलिस को देख पिकअप वाहन (यूपीएटी 6909) भागने लगा। तभी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घेराबंदी कर पिकअप वाहन में सवार तीन तस्करों को पकड़ा। वाहन की तलाशी के दौरान चार बैल क्रूरतापूर्वक लोड किए गए थे। जिन्हें पुलिस के द्वारा बचाया गया। पिकअप वाहन जब्त कर तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान आरोपितों ने पुलिस को बताया कि मवेशियों को सूरजपुर से कत्लखाना के लिए झारखंड ले जा रहे थे। जिसके बाद विजयनगर पुलिस कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार करने के बाद आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
कार्रवाई में विजयनगर चौकी प्रभारी अश्विनी सिंह, रामचंद्रपुर थाना प्रभारी मनोज नवरंगे, उप निरीक्षक कुजूर, हेड कांस्टेबल दीपचंद, रंजीत, मायावती, महामाया शर्मा, अजेश पाल, जनार्दन तिवारी शामिल रहें।
ये भी पढ़िए……..