कोडरमा। जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के दक्षिणी पंचायत मरकच्चो अंतर्गत भगवतीडीह स्थित जमुनिया गढ़ा के समीप बालू में दबे एक सिर कटे शव बरामदगी मामले का कोडरमा पुलिस ने खुलासा करते हुए पिता सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में मृतका के पिता मदन पाण्डेय, मृतका के बड़ा भाई नितीश पाण्डेय, भाई ज्योतिष कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपितों में मृतका के पिता और दो भाई शामिल हैं। बताया जाता है कि युवती के दूसरी जाति के युवक के साथ प्रेम प्रसंग से नाराज परिजनों ने युवती की हत्या कर दी और शव छुपाने का प्रयास किया।
इस बाबत कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ब्रहृमटोली में एक नाबालिग युवती के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई थी। युवती के परिजनों की ओर से दिये गये आवेदन पर मरकच्चो थाना में मामला दर्ज किया गया। खोजबीन के क्रम में पंचखेरो नदी के जमुनिया घाट किनारे बालू में एक शव गड़ा हुआ मिला, जिसकी जांच पुलिस ने की। पुलिस ने शव की पहचान के लिए परिजनों को पंचखेरी नदी के जमुनिया घाट किनारे बुलाया, पर परिजनों ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मृतका के घर पर सेफ्टी टैंक का नया निर्माण कार्य पाये जाने के कारण शक होने पर युवती के परिजनों से विभिन्न बिन्दुओं पर सवाल किया । बार-बार विभिन्न बिन्दु पर पूछताछ करने पर परिजन अपने ही बात पर उलझते गए। अंततः परिजनों ने युवती की हत्या कर शव को छिपाने एवं शव को धड़ से अलग करने की बात स्वीकार कर ली।
गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर हत्या कर शव को छिपाने के लिए प्रयोग में लायी गई साइकिल, बोरी एवं टांगी को बरामद किया गया। हत्या कर शव को छिपाने के लिए प्रयोग में लाए गए सेफ्टी टैंक की पहचान की गई, जहां से मृतका के सिर के बाल को जब्त किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त मृतिका का भाई ज्योतिष कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतका किसी लड़के से बात करती थी। कई बार मृतका को फटकार लगायी एवं बात करने से मना किया था। घटना के दिन दो फरवरी को पुनः बात करते हुए उसने देख लिया जिसे गुस्से में आकर अकेला पाकर गला दबाते हुए जान से मार दिया और शव को छिपाने के लिए सेफ्टी टैंक में गाड़ दिया।
पुलिस की लगातर सक्रियता के कारण शव को सेफ्टी टैंक से उखाड़कर पंचखेरी नदी के जमुनिया घाट के किनारे ले जाकर मृतका के पिता मदन पाण्डेय ने सिर को शरीर से अलग कर गाड़ दिया।
प्रेस वार्ता में एसपी अनुदीप सिंह के आलावे, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार, पुनि बिनोद कुमार, डोमचांच अंचल, पुअनि सौरभ कुमार, पुअनि विशाल कुमार सिंह, गोविन्द कुमार सिंह, मदन मोहन शर्मा, मरकच्चो और सशस्त्र बल मौजूद थे।
ये भी पढ़िए………..
मंत्री के काफिले में चल रही तीन गाड़ियां आपस में टकराई, बाल-बाल बची बीडीओ