रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। नगर में इन दिनों आवारा कुत्तों का झुंड दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। कुत्तों के झुंड में 15 से 20 की संख्या में कभी मासूम बच्चों पर हमला करते हैं तो कभी पालतू मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार की सुबह लगभग 6:00 से 7:00 के बीच नगर के गांधी मैदान के समीप खेल रहे दो बच्चों पर कुत्तों के एक समूह ने आक्रमण कर दिया। इसी बीच मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रेमनाथ केसरी ने आवाज देकर पत्थरों से मारकर कुत्तों को भगाया अन्यथा कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी।
रिंग रोड दारू भट्टी के समीप कुत्तों के समूह ने एक गाय के बछड़े को बुरी तरीके से घायल कर मार डाला। यह बात नगर में चर्चा का विषय है कि आखिरकर आवारा कुत्तों से कैसे बचा जाए गर्मी के समय में जब स्कूल की छुट्टी हो चुकी है और बच्चे अपने दोस्तों के साथ घूमने या फिर खेलने निकलते हैं ऐसे में इनके द्वारा मासूम बच्चों पर हमला चिंता का विषय है।
व्यापारियों का हो रहा नुकसान
इसी क्रम में पिछले दिनों बस स्टैंड में कई बार पालतू मवेशियों पर आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल दिया। रामानुजगंज के व्यापारियों का भी नुकसान कर रहे हैं बाहर से आए हुए माल के बंडल को पूरी तरीके से अपने दांतो से नोच नोच कर हजारों हजार रुपए का माल बर्बाद हो रहा है और इससे कोई देखने वाला नहीं है। वर्तमान परिस्थिति में यह समस्या बहुत गंभीर रूप धारण करती जा रही है। इस संबंध में नगर पंचायत रामानुजगंज को कोई ना कोई तो पहल करनी होगी अन्यथा किसी दिन कोई बड़ी घटना भी हो सकती है।