बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दस वर्ष के बच्चे की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मामला बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र के तोरफा गांव का है। बच्चे की बॉडी मिलने के बाद बड़ी संख्या में घटनास्थल पर ग्रामीण जमा हो गए।
परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
ब्रजेश कुमार नामक दस वर्ष का बच्चा घर के पास खेलने के दौरान गुम हो गया था। परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की लेकिन बच्चा नहीं मिला। जिसके बाद बीते 2 तारीख को परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद बलंगी पुलिस चौकी बीएनएस की धारा 363 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में ली।
घर से महज 2 किमी दूर मिली लाश
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस भी बच्चे की खोजबीन में लग गई। जिसके बाद ग्रामीणों को झाड़ी में गुमशुदा बच्चे की लाश मिली। नदी के किनारे झाड़ी में शव मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की माने तो, बच्चे की निर्माण हत्या की गई है।
इधर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम, डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मार्ग कायम कर पंचनामा करवाने के बाद पीएम के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि यह मामला बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र के तोरफा गांव का है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रहीं है। गला घसीटकर कटा हुआ लग रहा है। पीएम और एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर हो पाएगा।
ये भी पढ़िए……..