बलरामपुर, विष्णु पांडेय। बलरामपुर जिले में इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। रामानुजगंज की कन्हर नदी मे पानी एनीकट के उपर से फ्लाे हाे रहा है। आज मंगलवार को विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के सिंदूर नदी पार करने के दौरान महावीरगंज ग्राम के निवासी जनेवधारी नायक (45) नदी के तेज बहाव में बह गया। ग्रामीणाें की सूचना पर पुलिस, तहसीलदार और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई, लेकिन देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, विजयनगर चौकी क्षेत्र के ग्राम महावीरगंज निवासी जनेवधारी नायक (45 वर्ष) आज मंगलवार की सुबह रामानुजगंज किसी काम से गया हुआ था। रामानुजगंज से दोपहर करीब 12 बजे घर लौटने के दौरान सिंदूर नदी पुल की ओर से नदी न पार करते हुए औरादामर की ओर नदी के किनारे साइकिल खड़ी कर पैदल ही नदी पार करने लगा, लगातार बारिश हाेने के कारण नदी का बहाव तेज था, किनारे पहुंचते ही तेज बहाव में ग्रामीण बह गया।
ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना विजयनगर पुलिस चौकी को दी। विजयनगर चौकी प्रभारी अश्विनी सिंह, तहसीलदार मनोज पैकरा और नगर सेना से गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई। करीब घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी गोताखोरों को जनेवधारी का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
शंकरगढ़ में बहे मां-बेटे का मिला शव
इधर, शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार शाम पैदल उफनते नाले को पार करने के दौरान पहाड़ी कोरवा जनजाति की महिला और उसके मासूम बच्चे की नाले में बहने से मौत हो गई। पहाड़ी कोरवा जनजाति की महिला बीस वर्षीय रजनी अपने दो साल के मासूम बेटे को साथ लेकर नाला पार कर रही थी जहां तेज बहाव में बहकर दोनों की जान चली गई। आज मंगलवार को ग्रामीणों ने दोनों के शवों को देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
रामानुजगंज एसडीएम ने लाेगाें से की अपील
रामानुजगंज के एसडीएम आनंद राम नेताम ने रामानुजगंज के लाेगाें से अपील की है कि, जिले में लगातार बारिश हाे रही है।जिससे नदी नाले उफान पर है, बहती हुई नदी क्राेश करने की काेशिश न करें। भारी बारिश गरज और चमक के दाैरान सुरक्षित स्थान पर रहे।खुद सुरक्षित रहें, अपने परिवार और अपने मवेशियाें काे भी सुरक्षित रखें।
ये भी पढ़िए…………..
इतिहास के पन्नों में 01 जुलाईः जीएसटी…भारतीय कर प्रणाली में सुधार का क्रांतिकारी कदम