बलरामपुर, (छत्तीसगढ़)। प्रतिबंधित माओवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर बालाजी को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बालाजी उर्फ सत्यनारायण यादव ने सामरी के बॉक्साइट माइंस के ठेकेदार को खदान बंद करने की धमकी देकर गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है।
माइंस के कर्मचारियों के साथ की मारपीट, गाड़ियों को किया आग के हवाले
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटीझरिया माइंस में प्रतिबंधित माओवादी संगठन ने धमकी भरा पर्चा फेंका था। संगठन के एरिया कमांडर बालाजी ने माइंस के मैनेजर को फोन भी किया था। माइंस को बंद कर मशीनों को आग लगाने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद बीते 13 जुलाई को हथियारबंद 9 युवकों ने टाटीझरिया माइंस में पहुंचकर कम्पनी के कर्मचारी के साथ मारपीट कर गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।
झारखंड के बाद अब छत्तीसगढ़ में पैर पसार रहा था बालाजी
इधर मीडिया के साथ वार्ता में बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया कि, सामरी पुलिस ने दोनों मामलों में अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने फोन करने वाले आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस में डालकर ट्रेस किया। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर बालाजी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बालाजी झारखंड में सक्रिय था। आरोपी ईंट भट्ठा के मालिकों से वसूली करता था। इधर छत्तीसगढ़ में आरोपी अपना पैर पसार रहा था। यहां पर लेवी वसूलने की फिराक में था। आरोपी के पास से 2 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, लेटर पैड के साथ अन्य सामान जब्त किया गया है।
अपराधिक कांड खंगाल रही पुलिस: बलरामपुर पुलिस प्रतिबंधित माओवादी संगठन के एरिया कमांडर बालाजी का झारखंड में अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। शुरुआती पूछताछ में उसने झारखंड के ईंट भट्ठा ठेकेदारों से पैसा लेने और एक पुल के ठेकेदार से पैसा मांगना स्वीकारा है। इसके खिलाफ सामरी थाना में धारा 351, 308(5) व 309(4), 324(4)(5), 351(2)(3), 191(2)(3) व धारा 190 का अपराध दर्ज है।
ये भी पढ़िए………..