बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर आत्मानंद स्कूल के बेरहम शिक्षक ने बच्चों को ऐसा मारा कि उनके शरीर में कई जगह सूजन आ गई। अब बच्चे स्कूल जाने से भी डर रहे है। बच्चों के पैरों में चोट के निशान साफ दिख रहे है। बेरहम शिक्षक ने बच्चों को जालिम की तरह पीटा है। अब वे न ठीक से चल पा रहें है और न ही बैठने और लेट पा रहें है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रघुनाथनगर के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक ने छात्रों को कुछ सवालों के जवाब याद करने के लिए कहा था। जब शिक्षक ने सवाल पूछे तो बच्चे जवाब नहीं दे पाए। इतने में बेरहम शिक्षक गुस्से में आग बबूला हो गया। और मासूम बच्चों को जल्लाद की तरह बेरहमी से पीट दिया। कक्षा सातवीं के बच्चों को ऐसा पीटा कि उनके पैरों में डंडे के निशान बन गए। बच्चे इस मार से सहम गए है। अब स्कूल जाने में भी डर रहे है।
घटना की करते है निंदा: प्रिंसिपल
अब इस मामले में छात्रों के माता-पिता ने स्कूल के प्राचार्य और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत की है। इधर स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि वह इस तरह के व्यवहार का समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए बताया कि पहले भी शिक्षकों को बच्चों के साथ मारपीट न करने की चेतावनी दी जा चुकी है।
इस मामले ऑफबीट न्यूज के प्रतिनिधि ने वाड्रफनगर बीईओ मनीष कुमार से बात की। उन्होंने बताया कि हमने जांच की है। जांच प्रतिवेदन आज डीईओ साहब को भेज देंगे। जो भी कार्रवाई होगा सर करेंगे।
ये भी पढ़िए…..