बलरामपुर। बीते 27 मई को जिला मुख्यालय से महज 3 किमी की दूरी पर सुजीत स्वर्णकार और किरण काशी का शव मिला था। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। परिजनों ने इस मामले में जमकर बवाल मचाया था। मृतक युवक सुजीत स्वर्णकार (Sujit Swarnkar Murder) बजरंग दल का जिला संयोजक था। घटना के बाद बवाल बढ़ता चला गया। जिसके बाद सरकार ने जांच के लिए एसआईटी टीम गठित करने का आदेश दिया।
Sujit Swarnkar Murder: एसआईटी की टीम पहुंची बलरामपुर
बीते 27 मई को डूमरखी जंगल में हुए दोहरे हत्याकांड (Sujit Swarnkar Murder) के बाद मृतक के परिजनों और हिंदू संगठनों ने सरकार से उच्च स्तरीय जांच के लिए गुहार लगाई थी। जिसके बाद सरकार ने एसआईटी टीम गठित कर दी। इधर शनिवार को दोहरे हत्याकांड मामले में एसआईटी की टीम घटनास्थल पहुंच निरीक्षण कर जांच में जुट गई है।
एसआईटी की टीम शुक्रवार से ही आई हुई है। कल से ही सभी फाइलों को चेक कर रही है। आज घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण की है। आगे भी जांच के जो बिंदु होंगे एसआईटी के द्वारा जो निर्देश दिया जाएगा उसको पूरा किया जाएगा। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार युवक-युवती की मौत के मामले में अबतक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच में करंट से मौत होने की बात सामने आई है। -निमेष बरैया, एएसपी, बलरामपुर
परिजन कर रहे थे उच्च स्तरीय जांच की मांग: इस दोहरे हत्याकांड (Sujit Swarnkar Murder) के बाद हिंदू संगठनों के द्वारा राज्य के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। पुलिस की जांच से असंतुष्ट होकर परिजनों ने सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। जिसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने एसआईटी की टीम गठित की।