प्लेन क्रेश होते ही कुछ ही सेकंड में आसमान में भयंकर काला धुआं उठने लगता है। वीडियो में विमान के कुछ हिस्सों में आग की लपटें घिरती हुई भी दिखाई दे रही हैं। (South Korea Plane Crash Video) वीडियो में, ऐसा प्रतीत होता है कि दुर्घटना से कुछ सेकंड पहले विमान ने ‘बेली लैंडिंग’ (अपने लैंडिंग गियर को पूरी तरह से बढ़ाए बिना) का प्रयास किया था।
South Korea Plane Crash Video: प्लेन में 181 यात्री थे सवार
दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने हरसंभव बचाव प्रयासों का आदेश दिया। उन्होंने एक बयान में अधिकारियों को निर्देश दिया, ‘सभी संबंधित एजेंसियों को कर्मियों को बचाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधन जुटाने चाहिए।’ उनके चीफ ऑफ स्टाफ ने भी इस घटना पर एक आपात बैठक बुलाई। (South Korea Plane Crash Video) वहीं माना जाता है कि दुर्घटना पक्षियों के संपर्क में आने के कारण हुई, जिसके परिणामस्वरूप लैंडिंग गियर में खराबी आ गई।
ये भी पढ़िए………