रांची। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की आगामी गुप्त मतदान को लेकर बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (एनएफआईआर) के प्रतिनिधि एनएल कुमार ने की। एनएल कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता ईमानदारी के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के लिए आगामी होने वाले गुप्त मतदान में जीत दिलाने की भरपूर कोशिश करेंगे।
मुरी, हटिया, रांची और बानो क्षेत्र से आए हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बताया कि मेंस कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी तरह एनएफआईआर के प्रतिनिधि एनएल कुमार के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चल रहें है और आने वाले समय में मेंस कांग्रेस के लिए जी-तोड़ मेहनत करेंगे।
एनएफआईआर के कार्यकारी समिति के सदस्य एवं रांची मंडल के प्रतिनिधि नित्यलाल कुमार के द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस (एसईआरएमसी) संगठन के समर्पित कार्यकताओं के साथ नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (एसईआरएमसी) हटिया शाखा कार्यालय में एनएफआईआर एवं एसईआरएमसी की मान्यता हेतु होने वाले चुनाव के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में होने वाले चुनाव के संबंध में कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई।
सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव में कड़ी मेहनत और संगठन को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया। कर्मचारियों ने भ्रष्टाचारियों को बाहर का रास्ता देखने की बात कहीं। पूर्व में करोड़ो रुपए के घोटाले में आरोपितों के संगठनों को वोट नहीं देने को कहा। आगे उन्होंने कहा आने वाले समय में आपकी आवाज मजबूती के साथ प्रशासनिक और अधिकारियों के सामने रखी जाएगी और आपके मुद्दे को गंभीरता पूर्वक हल निकाला जाएगा।
आपको बता दें, यूनियन की मान्यता के लिए गुप्त मतदान 4, 5 और 6 दिसंबर को बोर्ड के द्वारा निर्धारित किया गया है। इसी को लेकर चुनाव की तैयारियों पर जीत की मुहर लगाने के लिए एनएफआईआर के प्रतिनिधि एनएल कुमार ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए एक आम मीटिंग बुलाई थी। जिसमें सभी कार्यकर्ता हटिया शाखा पहुंचे और अपनी राय और तैयारियों को साझा किया।
इस मौके पर बरिया कच्छप,पीए कुजूर, पंकज कुमार सिंह, मनोज कुमार राय, प्रियदर्शी तिवारी, सच्चिदानंद शर्मा, बैद्यनाथ मंडल, असीम कुमार दास, टिंकू कुमार, राजू चौबे, दीपाली अमृत, बिरसा उरांव, सुजाता रंजन, नीतीश कुमार सिंह, सैयद नाशीर रजा, संजीत मिस्त्री, दिनेश कुमार यादव, सुभाष कुमार, करीम अख्तर, राज कुमार, अब्दुल रऊफ समेत दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।
ये भी पढ़िए…………
रामगढ़ में रामचन्द्र रुंगटा के प्लांट पर जीएसटी टीम की छापेमारी