बलरामपुर। संस्कार भारती और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड सामरी माइंस के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक विरासत को बचाने और क्षेत्रीय कलाकार को पहचान दिलाने का कार्य प्रसंसनीय है यह बात विधायक उद्धेस्वरी ने कहा। ज्ञात होगी कुसमी के सरस्वती शिशु मंदिर में 10 दिनों तक गायन वादन नृत्य चित्रकला नाटक और मेहंदी कला का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया इस 10 दिवसीय कार्यशाला में क्षेत्र के 70 से अधिक बच्चों ने भाग लिया बच्चों ने चित्रकला की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को अपनी प्रतिभा का बोध कराया साथी मेहंदी का भी प्रदर्शनी इंस्टॉल लगाया गया।
समापन समारोह को संस्कार भारती ने कुसमी सांस्कृतिक महोत्सव 2025 का नाम दिया जिससे कि कुसमी का नाम छत्तीसगढ़ के शिखर पर पहुंच सके। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई क्षेत्रीय विधायक उद्धेस्वारी पैकरा। सर्वप्रथम उद्देश्वरी पैकरा ने मां सरस्वती और भारत मां के तेलिया चित्र प्रदीप प्रजनन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया इसके बाद संस्कार भारती के पवन कुमार पाण्डेय उन्हें भगवान श्री राम का स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पैकरा है संस्कार भारती के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ और मुझे आने का अवसर हुआ जिसकी मैं संस्कार भारती परिवार को आभार व्यक्त करती हूं साथी क्षेत्रीय बच्चों को कलाकारों को संबोधित करते हैं उन्होंने कहा कि आप प्रशिक्षण में जो शिक्षा ग्रहण किए हैं उसे निरंतर अभ्यास के जरिए जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और इसी तरह कल के क्षेत्र में नाम बनाने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरगुजा विभाग कार्यवाह हेमंत सहदेव, कुसमी नगर पंचायत के उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल शिशु मंदिर के अध्यक्ष विनोद गुप्ता प्राचार्य संत कुमार तिवारी पत्रकार राकेश भारती भाजपा मंडल अध्यक्ष टोप्पो सहित समाज के प्रबुद्ध जन की उपस्थिति हुई।
सभा को संबोधित करते हुए आनंद जायसवाल ने क्षेत्र की विधायिका को सम्मानित किया साथी संस्कार भारती परिवार के सदस्यों का आभार प्रदर्शन किया है कि उनके नगर पंचायत में इस तरह का आयोजन विगत 10 साल से होते आ रहा है। और कार्यक्रम निरंतर चलता रहे इसके लिए उन्होंने कुसमी में संस्कृतिक भवन भी बनाने का आश्वासन दिया। आनंद जायसवाल ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि हमारे जिले में प्रतिभा से भरे हुए अद्भुत कलाकार हैं जिसे खोज निकालने का कार्य पवन कुमार पांडेय ने किया है। इन्हें बड़े मंचों तक ले जाने का कार्य हम सभी का है।
संस्कार भारती सरगुजा के कलाकार और प्रांतीय उपाध्यक्ष रणजीत सारथी सरगुजा की महामंत्री अर्चना पाठक सह महामंत्री माधुरी जायसवाल ने नशा मुक्ति पर किए गए नाटक समाज में अच्छा संदेश दिया। नाटक समाप्त होने के बाद लोगों ने खूब तालियां बजाई और छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया बढ़िया करेंगे दारू हडिया का नारा दिया।
10 दिनों तक प्रशिक्षण पा रही बच्ची नगमा अंसारी के द्वारा और राम जी बड़ा दुख दीन्हा है गीत की प्रस्तुति की जिसकी सभी लोगों ने की क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि हमारे क्षेत्र में इतनी सुंदर आवाज की प्रतिभा छुपी हुई है यह हम सभी को आज पता चला हजारों हजार रुपए के पुरस्कार नगमा के गानों पर लोगों ने भेंट किया।
क्षेत्रिय बच्चों की टोली ने छत्तीसगढ़िया नृत्य की प्रस्तुति की जिस पर खुश होकर थाना प्रभारी ललित यादव ने हजारों रुपए का पुरस्कार दिया। कार्यक्रम के प्रमुख और संस्कार भारती के प्रांतीय अधिकारी पवन कुमार पांडे ने बताया कि जयमाला सिंह पैकरा और सीमा रानी पर के द्वारा क्षेत्र के 50 से अधिक बच्चियों को मेहंदी और चित्रकला का बारीक प्रशिक्षण दिया जिसका परिणाम यह होगा की क्षेत्र की बच्चियों स्वालंबन की ओर बढ़ेंगे और उन्हें अपनी कला से देश में प्रसिद्ध भी मिलेगी और उनका रोजगार का भी सृजन होगा आज लोग अनेकों तरह के खुशी के अवसर पर मेहंदी लगाने के लिए बाहर से मेहंदी आर्टिस्ट को बुलाते हैं क्षेत्र में मेहंदी आर्टिस्ट की कमी भी पूरी होगी।
आयोजन में छत्तीसगढ़ी गीत की प्रस्तुति शिल्पा नाग अशोक दास मयंक गुप्ता लक्ष्मण यादव ने अपने आवाज से लोगों का मन मोह लिया। क्षेत्र में भोजपुरी श्रोताओं ने शंकरगढ़ संस्कार भारती के संयोजक संतोष यादव और कुसमी के सोनू कुमार गुप्ता के भोजपुरी देवी गीत भक्ति भाव में राम लोग। संस्कार भारती के निष्ठावान कलाकार दिनेश नाग कुसमी के संयोजक दिनेश तिवारी जिला इकाई के कार्यकर्ता दिनेश बिंद पवन साय जिला कार्यकारी अध्यक्ष अंजय मेहता सहित क्षेत्र के दर्जनों कलाकार ने हिस्सा लिया। लोगों कोअलंकरण देख आनंद की हुई प्राप्ति क्षेत्रीय कलाकार मंदीप ने भू अलंकरण बना कर लोगो का दिल जीता।