बलरामपुर। कला और साहित्य के क्षेत्र में कार्य करने वाली अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के सरगुजा संभाग प्रभारी पवन कुमार पाण्डेय, संस्कार भारती से कुसमी दिनेश बिंद ने कुसमी निवासी और समाजसेवी आनंद जयसवाल से औपचारिक मुलाकात की साथ ही संस्कार भारती छत्तीसगढ़ की स्मारिका देकर उन्हें सम्मानित किया।
बलरामपुर जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र कुसमी में कला और साहित्य प्रकृति की गोद में खूब फल फूल रहा है। यहां के लोग कला और संस्कृति के काफी नजदीक हैं ऐसे क्षेत्रों में संस्कार भारती के द्वारा यहां के युवाओं में कला के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि विगत 10 वर्षों से संस्कार भारती के द्वारा कुसमी क्षेत्र में गीत-संगीत, नृत्य, नाट्य का प्रशिक्षण लगाकर लोगों में सामाजिक समरसता बनाए रखने और कला की साधना निरंतर करने हेतु कार्य किया जा रहा है।
इस संबंध में पवन पांडेय ने बताया कि कुसमी में युवा और युवतियों को हिंदुस्तानी शास्त्रीय नृत्य से परिचय कराने के लिए सात दिवसीय नृत्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कला साधकों की प्रस्तुति की जाएगी। जिसके संबंध में समाजसेवी आनंद जायसवाल ने संस्कार भारती की इस आयोजन के लिए प्रशंसा की और आगे भी निरंतर यह कार्य चलते रहे इसके लिए आग्रह किया जायसवाल ने बताया कि कला और साहित्य समाज के नैतिक मूल्यों का आधार है कला के माध्यम से लोगों के बीच एकता स्थापित किया जा सकता है।
उक्त कार्यक्रम में संस्कार भारती के समर्पित कार्यकर्ता लक्ष्मण यादव, सोनू कुमार गुप्ता, मयंक कुमार गुप्ता, पंकज गुप्ता, अंजलि बड़ा, बबन ठाकुर, संतोष यादव शंकरगढ़, अजीत यादव, कामेश्वर यादव, सहित संस्कार भारती के सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।