मुंबई (Saif Ali Khan Attacked)। बॉलीवुड से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। बॉलीवुड फिल्म एक्टर सैफ अली खंड पर चाकू से हमला हुआ है। बुधवार की रात घर में घुसकर चोर ने सैफ अली खान पर रात 2 बजे धारदार हथियार से हमला किया। उनके शारीर पर 6 बार वार किया गया है। एक्टर को फिलहार मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला किसने और क्यों किया इसका पता मुंबई पुलिस लगा रही है।
सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुसा। इसके बाद सैफ और उस घुसपैठिए के बीच हाथापाई हुई। (Saif Ali Khan Attacked) इसी दौरान उसने सैफ अली खान पर चाकू से वार किए। मामले की जांच अभी जारी है।
Saif Ali Khan Attacked: लीलावती हॉस्पिटल ने क्या कहा
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया और उन्हें सुबह 3.30 बजे लाया गया। उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर छह वार हैं और दो गहरे वार हैं। इनमें से एक रीढ़ की हड्डी के करीब है। (Saif Ali Khan Attacked) न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थेटियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी, डॉ. उत्तमानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका ऑपरेशन कर रही है।
सैफ अली खान की टीम ने इस मामले को लेकर आधिकारिक बयान शेयर किया है। सैफ की टीम ने बताया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। (Saif Ali Khan Attacked) वो फिलहाल अस्पताल में सर्जरी करवा रहे हैं। हम मीडिया और फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे धैर्य रखें। ये मामला पुलिस का है। हम आपको अपडेट करते रहेंगे।
ये भी पढ़िए………….