मास्को। रूस ने सोमवार देररात यूक्रेन के हमले को विफल कर दिया। यूक्रेन ने रूस के बेलगोरोड और कुर्स्क क्षेत्र को निशाना बनाया। रूस की रक्षा वायु प्रणाली ने यूक्रेन के 11 ड्रोन मार गिराए। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से दी गई है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा कि बेलगोरोड में सात और कुर्स्क क्षेत्र में कुल चार ड्रोन गिराए गए। हालांकि, मंत्रालय ने इस दौरान कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं दी है। उल्लेखनीय है कि बेलगोरोड और कुर्स्क दोनों क्षेत्र यूक्रेन की सीमा पर हैं। रूस की इस कार्रवाई पर यूक्रेन ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रूस ने सोमवार को यूक्रेन के ओडेसा में ताबड़तोड़ ड्रोन व मिसाइल हमलों से अनाज भंडारण केंद्रों व बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया। इसमें चार लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़िए….
कावेरी पर कोहराम, तमिलनाडु को पानी देने के खिलाफ बेंगलुरु बंद, किसानों ने किया प्रदर्शन