हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में गु रुवार को समारोहपूर्वक राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय परिवार ने युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद को उनकी 161वीं जयंती पर याद किया. दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्य निशांत यदुवेंद्र ने कहा कि आज के युवाओं को स्वामी विवेकानंद के बताए मानवीय संवेदनाओं के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने दुनिया को वेदांत की ओर लौटने का पाठ पढ़ाया। वह महान वक्ता, दार्शनिक और शिक्षाविद् थे। उन्होंने धर्म की अलग परिभाषा गढ़ी। उनकी विचारधारा को अपनाकर युवा अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर उन्होंने कॉलेज परिवार को भक्तियोग समेत स्वामी विवेकानंद पर लिखी दो पुस्तकें भी भेंट की।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने स्वामी विवेकानंद के सारगर्भित कथन कि मनुष्य में अंत:निहित क्षमताओं की अभिव्यक्ति ही शिक्षा है, को अपनाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद संपूर्ण विश्व के सबसे महान शिक्षाशास्त्री थे।
उप प्राचार्य डॉ प्रमोद प्रसाद ने विवेकानंद पर स्वरचित कविता पाठ कर युवाओं में जोश भर दिया।
इससे पहले सहायक प्राध्यापक गुलशन कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवनवृत्त और उनके आदर्शों से सभी को अवगत कराया. उन्होंने वर्ष 1893 में शिकागो में प्रस्तुत किए गए व्याख्यान से शिक्षा लेने पर जोर दिया.
सहायक प्राध्यापक रचना कुमारी ने कहा कि युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद ने पूरी दुनिया को धर्म, संस्कृति और संस्कार का पाठ पढ़ाया।
सहायक प्राध्यापक दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि विवेकानंद ने आजीवन मानव सेवा को अपने जीवन का मूल उद्देश्य बनाकर रखा और बेल्लूर मठ की स्थापना की।
सहायक प्राध्यापक कुणाल कुमार ने कहा कि विवेकानंद ने लोगों को सर्वधर्म समभाव की शिक्षा दी।
इससे पहले विनोबाभावे विश्वविद्यालय की ओर से निकाली गई प्रभातफेरी में गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं और शिक्षकों की भागीदारी रही। मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक अंजली कुमारी ने किया। मौके पर डीएलएड के प्रभारी विभागाध्यक्ष महेश कुमार, पुष्पा कुमारी, लीना कुमारी, दशरथ कुमार, अनिल कुमार, संदीप कुमार सिन्हा, रूपेश कुमार दास, संदीप खलखो समेत कई लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़िए….