बलरामपुर। नाबालिग से दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध में कोरंधा पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए महज 24 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। आरोपित ने शादी का झांसा देकर कक्षा 11वीं की छात्रा के साथ शारीरिक शोषण किया था।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, मामला ग्राम कोरंधा महुआटोली का है। पीड़िता की मां ने बीते मंगलवार काे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को मनीष कुजूर पिता बाबूलाल (उम्र 21 वर्ष, जाति उरांव) ने शादी का वादा कर अपने घर बुलाया और उसके साथ कई बार संबंध बनाए। इस दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई। बाद में जब आरोपित ने शादी से इंकार किया, तो पीड़िता ने पूरी घटना परिवार को बताई।
शिकायत पर थाना कोरंधा में अपराध दर्ज कर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता एवं पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम किया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। इसके बाद आज बुधवार को आरोपित को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़िए……….
https://offbeatnews.in/dead-body-of-a-couple-and-girl-found-in-suspicious-condition-at-home/