रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा पर 27 फरवरी को उपचुनाव के लिए मतदान है. निर्वाचन आयोग ने एग्जिट पोल से संबंधित सुचना के प्रकाशन पर 27 फरवरी तक रोक लगा दी है. इससे संबंधित अधिसूचना को 6 फरवरी को ही प्रकाशन कर दिया गया था. प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार, 16 फरवरी की सुबह 7 से 27 फरवरी की शाम 7 बजे तक किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा.
इस दौरान किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के आयोजन करने और प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन में या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि संबंधित मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय के समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध होगा.
अधिसूचना के अनुसार फिलहाल कोई भी प्रिंट, इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन या प्रचार या किसी भी प्रकार की अन्य रीति से प्रसार नहीं करेगा. इस अधिसूचना में एक्जिट पोल के लिये तारीख और समय को भी अधिसूचित किया गया है. जिसमें साधारण निर्वाचन की दशा में वह अवधि मतदान के लिए निर्धारित समय के आरंभ होने से मतदान समाप्त होने के आधे घंटे तक जारी रह सकेगी.
ये भी पढ़िए….
Ghatshila: अब सरकारी स्कूल के शिक्षकों की वीडियो कॉल पर बनेगी हाजिरी