रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। राम मंदिर प्रांगण में शौण्डिक समाज की बैठक रविवार को संपन्न हुई। बैठक में शौण्डिक समाज के क्षेत्र के प्रमुख जन उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्री राम की पूजा के उपरांत समाज के प्रमुख आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा में पूजा अर्चना के पश्चात बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई। शौण्डिक समाज के इस परिचयात्मक बैठक में समाज के कई लोगों ने समाज के उत्थान एवं विकास के लिए सुझाव दिया जिसमें तरह-तरह के समाज के विकास के लिए सुझाव आए तथा समाज की संरचना व्यवस्था के लिए कई महत्वपूर्ण नीति बनाई गई, जिस पर अमल करने के लिए समाज प्रमुखों के द्वारा आशा दिलाया गया कि समाज के अच्छे काम के लिए संगठन को हम शीघ्र ही और विस्तारित करते हुए कार्य को आगे बढ़ाएंगे।
बैठक में प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित अनूप गुप्ता के द्वारा यह बात रखी गई कि सर्वप्रथम रामानुजगंज ब्लॉक अंतर्गत आने वाले सभी गांव के समस्त शौण्डिक परिवार के सदस्यों का एक सर्वे कराया जाए और उस सर्वे की सूची के हिसाब से आगे शौण्डिक समाज के संगठन का निर्माण किया जाए।
बैठक में आए विशिष्ट अतिथि अशोक गुप्ता के द्वारा मुख्य रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि हमें आधुनिक युग में विवाह उपरांत टूट रहे विवाह संबंधों को जोड़े रखने के लिए और समाज में आई हुई कुरीतियों को दूर करने पर पूरा कार्य करना होगा। शौण्डिक समाज के शैलेश गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए यह कहा कि क्षेत्रीय स्थिति में शौण्डिक समाज हर गांव में काफी मजबूत स्थिति में है किंतु संगठन नहीं बने होने की वजह से समाज के लोग बिखर रहे हैं इसलिए हमें शीघ्र ही समाज के एक सक्रिय संगठन बनाए जाने की नितांत आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन संजीत गुप्ता एवं सीताराम गुप्ता के द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन विक्रम गुप्ता के द्वारा किया गया।
इस बैठक में भोला गुप्ता, रामगहन गुप्ता, सीताराम गुप्ता, संजीत गुप्ता (चुनू) रामकेवल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, विकाश गुप्ता, विक्रम गुप्ता, राहुल गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, मुरारी गुप्ता, विनोद गुप्ता, सुमंत गुप्ता, आकाश गुप्ता, ओम गुप्ता,अरविन्द गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, शुम्भु गुप्ता, काशी गुप्ता एवं समस्त शौण्डिक समाज के प्रमुख जन उपस्थित थे।